ETV Bharat / bharat

बिल गेट्स ने बांधे तारीफों के पुल, कहा - भारत में तीव्र आर्थिक वृद्धि हासिल करने की क्षमता

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने एक साक्षात्कार में कहा कि भारत में तीव्र आर्थिक वृद्धि हासिल करने की क्षमता है. निजी दौरे पर भारत आए गेट्स आधार से पहचान सुनिश्चित करने वाली प्रणाली के साथ ही वित्तीय सेवा और दवा क्षेत्र में भारत के प्रदर्शन से भी काफी प्रभावित हैं. जानें, और क्या कुछ कहा बिल गेट्स ने...

बिल गेट्स
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 9:20 PM IST

नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कहा है कि भारत में अगले दशक में 'काफी तेज गति' से 'आर्थिक वृद्धि' हासिल करने की क्षमता है. इससे बड़ी संख्या में लोगों को गरीबी से बाहर निकाला जा सकेगा और सरकार को जोर शोर से स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में निवेश करने का अवसर मिलेगा.

विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति गेट्स ने एक विशेष साक्षात्कार में देश की आधार से पहचान सुनिश्चित करने की प्रणाली की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने वित्तीय सेवा क्षेत्र और दवा क्षेत्र में देश के प्रदर्शन की भी सराहना की.

एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत के बारे में गेट्स ने इस तरह की अच्छी बातें ऐसे समय की हैं, जब देश भारी आर्थिक नरमी के दौर से गुजर रहा है. कुछ विशेषज्ञों का तो यहां तक मानना है कि इस स्थिति के लंबे समय तक बने रहने की आशंका है.

गेट्स ने कहा, 'निकट भविष्य के बारे में तो मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है , लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि अगले एक दशक में काफी तेज वृद्धि की संभावनाएं हैं. इससे काफी लोग गरीबी से बाहर निकलेंगे और सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में बढ़ चढ़कर निवेश करने में सक्षम होगी.'

बिल गेट्स फिर बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति
गौरतलब है कि 64 वर्षीय बिल गेट्स बीते शुक्रवार को एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये. उनकी कुल सकल पूंजी 110 अरब डॉलर हो गयी है. उन्होंने अमेजन इंक के प्रमुख जेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान फिर से हासिल कर लिया.

माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स अब तक 35 अरब डॉलर की राशि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को दान कर चुके हैं. यह फाउंडेशन विभिन्न देशों में गरीबी दूर और सामाजिक विकास कार्यक्रमों को चलाता है.

उन्होंने कहा, 'हर किसी को उम्मीद है भारत तेजी से वृद्धि करेगा क्योंकि भारत में इसके लिए पूरी संभावनाएं मौजूद हैं.'

गेट्स तीन दिनों की भारत यात्रा पर हैं. इस दौरान वह यहां अपने फाउंडेशन के कार्यों की समीक्षा करेंगे.

इधर भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घटकर पांच प्रतिशत रह गयी है. यह छह साल से अधिक समय में देश की सबसे कम तिमाही वृद्धि दर है.

बेरोजगारी-मंदी के मुद्दे पर राहुल का तंज, 'मोदी, मंदी और मुसीबत'

गेट्स ने आधार पहचान प्रणाली और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के जरिये भुगतान करने की व्यवस्था की तारीफ की.

आधार और यूपीआई भुगतान प्रणाली की भी प्रशंसा की
गेट्स ने कहा, 'आधार पहचान प्रणाली और जिस तरह से लोगों के बीच यूपीआई भुगतान प्रणाली को अपनाया जा रहा है, अपने आप में काबिले तारीफ है. इस काम से कुछ अच्छे अनुभव भी मिले हैं.'

उन्होंने कहा, 'हमें नंदन नीलेकणि जैसे लोगों के साथ साझेदारी करने के बारे में सोचना चाहिए. दूसरे देश भारत से सीख सकते हैं कि कैसे डिजिटल पहचान या वित्तीय सेवा प्रणालियों को लागू किया जा सकता है.'

गेट्स ने टीकाकरण विनिर्माण में भारत की अग्रणी भूमिका की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि लोगों का जीवन बेहतर बनाने में सरकार का उल्लेखनीय योगदान रहा है.

नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कहा है कि भारत में अगले दशक में 'काफी तेज गति' से 'आर्थिक वृद्धि' हासिल करने की क्षमता है. इससे बड़ी संख्या में लोगों को गरीबी से बाहर निकाला जा सकेगा और सरकार को जोर शोर से स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में निवेश करने का अवसर मिलेगा.

विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति गेट्स ने एक विशेष साक्षात्कार में देश की आधार से पहचान सुनिश्चित करने की प्रणाली की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने वित्तीय सेवा क्षेत्र और दवा क्षेत्र में देश के प्रदर्शन की भी सराहना की.

एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत के बारे में गेट्स ने इस तरह की अच्छी बातें ऐसे समय की हैं, जब देश भारी आर्थिक नरमी के दौर से गुजर रहा है. कुछ विशेषज्ञों का तो यहां तक मानना है कि इस स्थिति के लंबे समय तक बने रहने की आशंका है.

गेट्स ने कहा, 'निकट भविष्य के बारे में तो मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है , लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि अगले एक दशक में काफी तेज वृद्धि की संभावनाएं हैं. इससे काफी लोग गरीबी से बाहर निकलेंगे और सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में बढ़ चढ़कर निवेश करने में सक्षम होगी.'

बिल गेट्स फिर बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति
गौरतलब है कि 64 वर्षीय बिल गेट्स बीते शुक्रवार को एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये. उनकी कुल सकल पूंजी 110 अरब डॉलर हो गयी है. उन्होंने अमेजन इंक के प्रमुख जेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान फिर से हासिल कर लिया.

माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स अब तक 35 अरब डॉलर की राशि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को दान कर चुके हैं. यह फाउंडेशन विभिन्न देशों में गरीबी दूर और सामाजिक विकास कार्यक्रमों को चलाता है.

उन्होंने कहा, 'हर किसी को उम्मीद है भारत तेजी से वृद्धि करेगा क्योंकि भारत में इसके लिए पूरी संभावनाएं मौजूद हैं.'

गेट्स तीन दिनों की भारत यात्रा पर हैं. इस दौरान वह यहां अपने फाउंडेशन के कार्यों की समीक्षा करेंगे.

इधर भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घटकर पांच प्रतिशत रह गयी है. यह छह साल से अधिक समय में देश की सबसे कम तिमाही वृद्धि दर है.

बेरोजगारी-मंदी के मुद्दे पर राहुल का तंज, 'मोदी, मंदी और मुसीबत'

गेट्स ने आधार पहचान प्रणाली और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के जरिये भुगतान करने की व्यवस्था की तारीफ की.

आधार और यूपीआई भुगतान प्रणाली की भी प्रशंसा की
गेट्स ने कहा, 'आधार पहचान प्रणाली और जिस तरह से लोगों के बीच यूपीआई भुगतान प्रणाली को अपनाया जा रहा है, अपने आप में काबिले तारीफ है. इस काम से कुछ अच्छे अनुभव भी मिले हैं.'

उन्होंने कहा, 'हमें नंदन नीलेकणि जैसे लोगों के साथ साझेदारी करने के बारे में सोचना चाहिए. दूसरे देश भारत से सीख सकते हैं कि कैसे डिजिटल पहचान या वित्तीय सेवा प्रणालियों को लागू किया जा सकता है.'

गेट्स ने टीकाकरण विनिर्माण में भारत की अग्रणी भूमिका की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि लोगों का जीवन बेहतर बनाने में सरकार का उल्लेखनीय योगदान रहा है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL12
INTERVIEW-BILL GATES
India has potential for very rapid economic growth, says Bill Gates
By Manash Pratim Bhuyan
(Eds: PTI EXCLUSIVE)
         New Delhi, Nov 17 (PTI) India has the potential for "very rapid" economic growth over the next decade which will lift people out of poverty and allow the government to invest in health and education priorities in an "exciting way", billionaire philanthropist and Microsoft co-founder Bill Gates has said.
         In an exclusive interview to PTI, Gates, the world's richest person, specifically complimented India's Aadhaar identity system and the country's performance in the financial services and pharma sectors.
         The positive outlook by Gates for the Indian economy, Asia's third largest, comes at a time when it is reeling under major slowdown amid apprehensions that the cycle may last for a longer period.
         "I don't have any knowledge about the near term, but I'd say over the next decade, there's potential for very rapid growth, which will lift people out of poverty and allow the government to invest in health and education priorities in a really exciting way," he said.
         On Friday, 64-year-old Gates, with a net worth of USD 110 billion, regained the position of the world's richest person surpassing the Amazon Inc's Jeff Bezos. The Microsoft co-founder has so far donated over USD 35 billion to the Bill and Melinda Gates Foundation for poverty reduction and social development programmes in various countries.
         "... Everybody hopes that there's really good growth because the potential is certainly there for India to have high growth," he said.
         Gates is currently on a three-day visit to India to review the work of his foundation in the country.
         India's economic growth slumped to an over six-year low of 5 per cent in the first quarter ending June this fiscal due to slower consumer demand and private investment.
         The slump in growth has prompted many global agencies to cut India's GDP growth by various degrees for 2019-20.
         Gates also hailed India's Aadhaar identification system as well as adoption of the UPI system.
         "Well, in all of our areas, India's been a key place where we find innovators and financial services. It's fantastic the way that the Aadhaar identity system and the overall UPI system is gaining adoption, and there's some great lessons out of that work," he said.
         "We partner with people like Nandan Nilekani to think, okay, how do the lessons from India apply to other countries for things like digital identity or financial services," he said.
         Gates also complimented India's pioneering work in vaccine manufacturing, saying the country has made impactful contribution in improving peoples' lives.
         "When people think of India, they think of the IT services and the great work done there. Less visible but certainly very impactful for improving the human condition is the great work done by the vaccine manufacturers, whether it's Serum, who's the largest, but a dozen others - Bharat Biotech, Bio-E, a number of companies," he said.
         In the last one decade, the Bill and Melinda Gates Foundation has been working in areas of health-care, sanitation, agriculture and financial services for the underprivileged people in India.
         The foundation's partnerships with Indian manufacturers have led to development of affordable efficacious vaccines which has enabled different countries to introduce these vaccines, said an official of the foundation. PTI MPB
ZMN
11171330
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.