पटनाः बिहार सरकार के मंत्री कपिल देव कामत का कोरोना के कारण पटना एम्स में निधन हो गया. कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है.
कपिल देव कामत बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री थे. वो मधुबनी के बाबूबरही से विधायक थे.
पहले से थी किडनी की परेशानी
बीमार होने के बाद कपिलदेव कामत की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. कोरोना संक्रमित होने के बाद उनको पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्हें पहले से ही किडनी की परेशानी थी.
पढ़ें:एम्स की दस हजार से अधिक नर्सें करेंगी अनिश्चतकालीन हड़ताल
एम्स में भर्ती कराने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. ब्लड प्रेशर भी कम था. कामत की हालत पर डॉक्टर लगातार नजर बनाये हुए थे, लेकिन देर रात उनका निधन हो गया.