नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर पर शनिवार को सैकड़ों लोगों ने नागरिकता संशोधित कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन किया.
समाज के विभिन्न तबकों के लोग नए कानून का विरोध कर रहे लोगों के समर्थन में जंतर मंतर पर जमा हुए.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने प्रदर्शन की वजह से जनपथ मेट्रो स्टेशन में प्रवेश और निकास को बंद कर दिया था.
ये भी पढ़ें- ममता बोलीं - सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन पर होगी सख्त कार्रवाई
गौरतलब है कि नए कानून के तहत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के जो सदस्य धार्मिक उत्पीड़न के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आ गए हैं, उन्हें अवैध प्रवासी नहीं समझा जाएगा और भारत की नागरिकता दी जाएगी.