औरंगाबाद : भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद महाराष्ट्र में हैं. चंद्रशेखर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ मार्च निकाला है. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी और पदोन्नति में कोटा देने के लिए राज्य बाध्य नहीं हैं.
इस दौरान भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि हमारे अधिकारों का, हमारे हक का, नागरिकता का मामला है. इस आंदोलन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाना चाहते है. हमें उम्मीद है हमारी बात सरकार तक जाएगी और हमारे हकों पर डाका नहीं डाला जाएगा.
बता दें कि आज भीम आर्मी ने 'प्रमोशन में आरक्षण' को लेकर आज देशव्यापी बंद का आह्वान किया है. इसे लेकर देश के भिन्न हिस्सों में आंशिक असर देखा जा रहा है. वहीं प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को हटाए जाने की भी मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद: भीम आर्मी के भारत बंद को लेकर कई इलाकों में पुलिस अलर्ट
मार्च की शुरुआत के पहले उन्होंने औरंगाबाद में भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को माला भी पहनाई. इससे पहले शनिवार को उन्होंने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस पर हमला बोला.