हैदराबाद : भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) में काम करने वाली एक 33 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर अपने सहकर्मियों द्वारा मानसिक उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली.
मामला हैदराबाद के मियांपुर का है, जहां भेल की कर्मचारी नेहा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि राजस्थान की रहने वाली नेहा का भोपाल भेल से यहां तबादला हुआ था.
गौरतलब है कि पुलिस को एक पत्र मिला है, जिसमें मृतक द्वारा कथित उत्पीड़न की बात कही गई है.
पढ़ें-विश्व में सबसे ज्यादा आत्महत्या वाला देश भारत, जारी हुए आंकड़े
अधिकारियों ने बताया कि नेहा ने पत्र में लिखा था कि उसके डीजीएम किशोर और अन्य लोग उसे परेशान किया करते थे.
मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है.
मृतक के पति सुनील ने बताया कि नेहा सहकर्मियों से काफी दिनों से परेशान थी. इसिलिए उन्होंने भोपाल BHEL से हैदराबाद ट्रांसफर ले लिया था.
उन्होंने आगे बताया कि यहां पर भी उनके सहकर्मी उनको परेशान करते थे. सुनील ने बताया कि परेशान करने वालों में पुरुष और महिला दोनों शामिल थे.
मृतक के पति की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.