ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : BHEL ने कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना की पांच यूनिट चालू की

भेल ने तेलंगाना में कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई योजना पैकेज- आठ के पांच पंपिंग यूनिटों को चालू कर दिया है. इस परियोजना में प्रत्येक इकाई के लिए जो पंप लगाया गया है, उसे 89.14 घनमीटर प्रति सैंकिंड की क्षमता का बनाया गया है. पढ़ें पूरा विवरण...

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 5:25 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:29 PM IST

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने कहा कि उसने तेलंगाना में कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई योजना पैकेज- आठ के पांच पंपिंग यूनिटों को चालू कर दिया है.

बता दें कि इस परियोजना में पानी को काकतिया नहर के पास रागम्पेट गांव के पानी को ऊपर मानायर जल भंडारण में डाला जाएगा.

यहां से इसका इस्तेमाल निकटवर्ती क्षेत्रों में सिंचाई और जलापूर्ति के लिये किया जायेगा.

भेल की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस परियोजना में प्रत्येक इकाई के लिये जो पंप लगाया गया है उसे 89.14 घनमीटर प्रति सैंकिंड की क्षमता का बनाया गया है. इन पंपों के जरिये पानी को 120.98 मीटर ऊपर पहुंचाया जायेगा.

पढ़ें: जानें किस वजह से बेहाल है बघाट का ऐतिहासिक किला

बता दें कि इस परियोजना को तेलंगाना सरकार ने विकसित कराया है. इस परियोजना में भेल का काम इसमें पूरी तरह से इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल काम पूरा करना है. उसका पूरा डिजाइन तैयार करना, विनिर्माण, आपूर्ति और इकाई को लगाना और चालू करना शामिल है.

इसमें कंपनी ने पंप मोटर के सात सेट इसमें लगाये हैं. इसके साथ ही अन्य सहायक सामान भी लगाये हैं.

तेलंगाना में भेल ने अब तक कुल मिलाकर 1,796 मेगावाट क्षमता के 35 पंप- मोटर सेट लगाये हैं. इसके साथ ही भेल कालेश्चरम एलआईएस और पालामुरु रंगारेड्डी एलआईएस परियोजनाओं के लिये 4,082 मेगावाट क्षमता के 30 और पंप लगा रहा है.

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने कहा कि उसने तेलंगाना में कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई योजना पैकेज- आठ के पांच पंपिंग यूनिटों को चालू कर दिया है.

बता दें कि इस परियोजना में पानी को काकतिया नहर के पास रागम्पेट गांव के पानी को ऊपर मानायर जल भंडारण में डाला जाएगा.

यहां से इसका इस्तेमाल निकटवर्ती क्षेत्रों में सिंचाई और जलापूर्ति के लिये किया जायेगा.

भेल की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस परियोजना में प्रत्येक इकाई के लिये जो पंप लगाया गया है उसे 89.14 घनमीटर प्रति सैंकिंड की क्षमता का बनाया गया है. इन पंपों के जरिये पानी को 120.98 मीटर ऊपर पहुंचाया जायेगा.

पढ़ें: जानें किस वजह से बेहाल है बघाट का ऐतिहासिक किला

बता दें कि इस परियोजना को तेलंगाना सरकार ने विकसित कराया है. इस परियोजना में भेल का काम इसमें पूरी तरह से इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल काम पूरा करना है. उसका पूरा डिजाइन तैयार करना, विनिर्माण, आपूर्ति और इकाई को लगाना और चालू करना शामिल है.

इसमें कंपनी ने पंप मोटर के सात सेट इसमें लगाये हैं. इसके साथ ही अन्य सहायक सामान भी लगाये हैं.

तेलंगाना में भेल ने अब तक कुल मिलाकर 1,796 मेगावाट क्षमता के 35 पंप- मोटर सेट लगाये हैं. इसके साथ ही भेल कालेश्चरम एलआईएस और पालामुरु रंगारेड्डी एलआईएस परियोजनाओं के लिये 4,082 मेगावाट क्षमता के 30 और पंप लगा रहा है.

ZCZC
PRI COM ECO ESPL
.NEWDELHI DCM16
BIZ-BHEL
BHEL commissions 5 units of Kaleshwaram lift irrigation project in Telangana

         New Delhi, Sep 23 (PTI) State-owned BHEL on Monday said it has commissioned five pumping units of Kaleshwaram Lift Irrigation Scheme (LIS) Package 8, in Telangana.
         In the project, water shall be lifted from Ragampet village near Kakatiya canal to feed Mid Manair reservoir and will be used for irrigation and water supply in nearby areas.
         The pump for each unit is designed to lift 89.14 cumecs (cubic metres per second) of water by 120.98 metres, a BHEL statement said.
         The project is developed by the Telangana government.
         BHEL's scope in the project comprises complete electrical and mechanical works including design, manufacture, supply and supervision of erection and commissioning of 7 sets of vertical pump-motor sets along with associated auxiliaries.                   
         In Telangana, BHEL has so far commissioned 35 pump-motor sets of various ratings cumulatively aggregating to 1,796 MW. In addition, BHEL is executing another 30 pump-motor sets totalling 4,082 MW for various projects like Kaleshwaram LIS Package 6,8,10 & 11 and Palamuru Rangareddy LIS Package 5 & 8. PTI KKS
         
ANU
09231513
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.