बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित नेशनल बायोलॉजिकल पार्क को लोगों के लिए खोल दिया गया है. कोरोना संकट शुरू होने के बाद से ही यह पार्क बंद था.
कोरोना लॉकडाउन के पांच महीने बाद बेंगलुरु शहर स्थित बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क को सभी एहतियाती मानदंडों के साथ दोबारा लोगों के लिए खोल दिया गया है.
पार्क की कार्यकारी निदेशक वनाश्री विपिन सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए पार्क में अभी बहुत कम संख्या में लोग आ रहे हैं. लोग अभी भी कोरोना संक्रमण से डर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पार्क में कोरोना के मद्देजनर कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं. लोग बिना किसी डर के पार्क में घूमने आ सकते हैं.
वनाश्री ने बताया कि लोगों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे लोगों को लाइन में न लगना पड़े और पर्यटकों की संख्या को नियंत्रित किया जा सके.