ETV Bharat / bharat

राजस्थान : विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के छह परिजन कोरोना पॉजिटिव

धौलपुर में शनिवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां चिकित्सा विभाग को 61 कोरोना रोगियों की रिपोर्ट मिली है. इनमें से 3 कोरोना रोगियों की रिपोर्ट रिपीट पॉजिटिव आई है. ऐसे में 58 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इनमें कई कोरोना योद्धा (चिकित्सा कर्मी, पुलिसकर्मी और आरएसी के जवान) भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

Bari MLA Girraj Singh Malinga relatives found Corona positive
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 5:32 AM IST

धौलपुर : राजस्थान के धौलपुर जिले में कोविड-19 संक्रमण अब काफी फैल चुका है. कोरोना संक्रमण का शिकार अब चिकित्साकर्मी और जिला प्रशासन के कर्मचारी भी हो रहे हैं. शनिवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट में चिकित्सा कर्मी, पुलिसकर्मी और आरएसी के जवान भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के छह परिजन भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

इस तरह कई कोरोना वॉरियर्स भी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. शनिवार को चिकित्सा विभाग को 61 कोरोना रोगियों की रिपोर्ट मिली है. इनमें से 3 कोरोना रोगियों की रिपोर्ट रिपीट पॉजिटिव आई है. ऐसे में 58 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इससे जिले में कोरोना रोगियों का आंकड़ा 302 पर पहुंच गया है. मौजूदा वक्त में जिले में 238 एक्टिव कोरोना केस हैं. जिले के 8 कोरोना मरीजों का उपचार जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में किया जा रहा है. शेष कोरोना मरीजों का उपचार जिला अस्पताल और बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में हो रहा है. 2 महिलाओं और एक पुरुष की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.

पढ़ें: प्रदेश में दिन का तापमान 45 डिग्री, 23 जून से होगी मानसून की एंट्री

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने बताया शनिवार को 61 लोगों की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है. इनमें से 3 कोरोना रोगियों की रिपोर्ट रिपीट पॉजिटिव आई है. डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि कोरोना मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री बारीकी से निकाली जा रही है. कोरोना मरीजों के संपर्क में जितने भी लोग आए होंगे, सभी के कोरोना टेस्ट कराए जाएंगे, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.

वहीं, जिला प्रशासन ने कोरोना रोगियों के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है. इसके बाद पुलिस ने आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया है. लेकिन, सबसे बड़ी चिंता का विषय कोरोना वारियर्स को लेकर बनी हुई है. कोरोना वारियर्स के भी संक्रमित होने पर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

कई कोरोना योद्धा भी मिले कोरोना पॉजिटिव

शनिवार को जिला अस्पताल के 6 चिकित्सा कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें 4 नर्सिंग स्टाफ और 2 वार्ड बॉय कोरोना रोगी मिले हैं. मनिया राजकीय चिकित्सालय पर 2 चिकित्सा कर्मी संक्रमित मिले हैं. बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर एक डॉक्टर सहित 3 चिकित्साकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. राजाखेड़ा राजकीय चिकित्सालय के भी 4 चिकित्साकर्मी पॉजिटिव मिले हैं. एसडीएम कार्यालय के 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 4 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. साथ ही आरएसी के 4 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

धौलपुर : राजस्थान के धौलपुर जिले में कोविड-19 संक्रमण अब काफी फैल चुका है. कोरोना संक्रमण का शिकार अब चिकित्साकर्मी और जिला प्रशासन के कर्मचारी भी हो रहे हैं. शनिवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट में चिकित्सा कर्मी, पुलिसकर्मी और आरएसी के जवान भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के छह परिजन भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

इस तरह कई कोरोना वॉरियर्स भी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. शनिवार को चिकित्सा विभाग को 61 कोरोना रोगियों की रिपोर्ट मिली है. इनमें से 3 कोरोना रोगियों की रिपोर्ट रिपीट पॉजिटिव आई है. ऐसे में 58 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इससे जिले में कोरोना रोगियों का आंकड़ा 302 पर पहुंच गया है. मौजूदा वक्त में जिले में 238 एक्टिव कोरोना केस हैं. जिले के 8 कोरोना मरीजों का उपचार जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में किया जा रहा है. शेष कोरोना मरीजों का उपचार जिला अस्पताल और बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में हो रहा है. 2 महिलाओं और एक पुरुष की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.

पढ़ें: प्रदेश में दिन का तापमान 45 डिग्री, 23 जून से होगी मानसून की एंट्री

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने बताया शनिवार को 61 लोगों की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है. इनमें से 3 कोरोना रोगियों की रिपोर्ट रिपीट पॉजिटिव आई है. डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि कोरोना मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री बारीकी से निकाली जा रही है. कोरोना मरीजों के संपर्क में जितने भी लोग आए होंगे, सभी के कोरोना टेस्ट कराए जाएंगे, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.

वहीं, जिला प्रशासन ने कोरोना रोगियों के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है. इसके बाद पुलिस ने आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया है. लेकिन, सबसे बड़ी चिंता का विषय कोरोना वारियर्स को लेकर बनी हुई है. कोरोना वारियर्स के भी संक्रमित होने पर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

कई कोरोना योद्धा भी मिले कोरोना पॉजिटिव

शनिवार को जिला अस्पताल के 6 चिकित्सा कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें 4 नर्सिंग स्टाफ और 2 वार्ड बॉय कोरोना रोगी मिले हैं. मनिया राजकीय चिकित्सालय पर 2 चिकित्सा कर्मी संक्रमित मिले हैं. बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर एक डॉक्टर सहित 3 चिकित्साकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. राजाखेड़ा राजकीय चिकित्सालय के भी 4 चिकित्साकर्मी पॉजिटिव मिले हैं. एसडीएम कार्यालय के 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 4 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. साथ ही आरएसी के 4 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.