पुणे: अब तक, एक गोल्डमैन के रूप में, एमएनएस के दिवंगत नेता रमेश वांजले और व्यापारी दत्ता फुगे को जाना जाता था. लेकिन पुणे के एक युवक को नई गोल्डमैन की पहचान मिली है. प्रशांत सपकाल नाम के इस व्यक्ति ने अपने रॉयल अंदाज से लोगों को हैरान कर दिया है और आज के समय में उनके सोने के पूरे शहर में चर्चा है.
आपको बता दें कि प्रशांत का अपना एक निजी व्यवसाय है. और वह गायक बप्पी लहरी से काफी प्रभावित हैं. प्रशांत कहते हैं कि उन्हीं से प्रभावित होकर उन्होंने सोने के गहने पहनना शुरू किया है.
पढ़ें: मिलिए 87 साल की इस 'जबरा फैन' से, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
प्रशांत सपकाल के पास सोने की चेन, लॉकेट, ब्रेसलेट, अंगूठी, सोने के बूट और यहां तक कि मोबाइल भी सोने का ही है. वह पर समय पूरे पांच किलो सोने के आभूषण पहनतें हैं.
सपकाल जितना सोना पहनते है उसकी कुल कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है.