हैदराबादः हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना में नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. दत्तात्रेय से पहले कलराज मिश्रा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे.
हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल ने इटीवी भारत से बातचीत की. दत्तात्रेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मुझ पर विश्वास कर गवर्नर का पद सौंपा हैं, उसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं.
राष्ट्रपति भवन कार्यालय द्वारा आज जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्रा का तबादला कर उन्हें राजस्थान की कमान सौंपी गई है.
पढ़ें- आरिफ मोहम्मद खान केरल में और कलराज मिश्रा राजस्थान में संभालेंगे राज्यपाल का पद
विज्ञप्ति के अनुसार, भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र के राज्यपाल होंगे और आरिफ मोहम्मद खान केरल में राज्यपाल पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.
इसी प्रकार डा. तमिलिसाई सुंदरराजन को तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. विज्ञप्ति के अनुसार, ये सभी नियुक्तियां पदभार संभालने के दिन से प्रभावी होंगी.