ETV Bharat / bharat

'बंबई में का बा' पर बोलीं दीपाली, बिहार बन सकता है भोजपुरी इंडस्ट्री का गढ़ - मुंबई में का बा

मनोज वाजपेयी के पहले भोजपुरी रैप को दिपाली सहाय ने खुद की आवाज देते हुए जो इंप्रेशन दिए, उसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. क्या कहती हैं दीपाली सहाय, पढ़ें पूरी खबर...

ईटीवी भारत से बात करतीं दीपाली
ईटीवी भारत से बात करतीं दीपाली
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 10:08 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 1:16 PM IST

पटना : 'बंबई में का बा' मनोज वाजपेयी का पहला भोजपुरी रैप 9 सितंबर को लॉन्च हुआ, जो जमकर धमाल मचा रहा है. ऐसे में मुजफ्फरपुर की रहने वाली गायिका और एक्टर दीपाली सहाय ने अपने घर पर इस गीत को जिस अंदाज में फिल्माया, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बिहार में पलायन का दंश झेलने वालों के जहन में ये गीत अच्छे से रम गया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए दीपाली सहाय ने कहा कि ये मुंबई में स्ट्रगल करने वालों की असल जिंदगी को चरितार्थ करता है. मैं पटना के बिहार की रहने वाली हूं लेकिन पिछले 14 सालों से मुंबई में स्ट्रगल कर रही हूं. उन्होंने बताया कि पति ऐश्वर्य निगम के साथ उन्होंने इस गीत को अपने ही घर की छत में फिल्माया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अगर मिलती नौकरी तो ना जाते बाहर
दीपाली का मानना है कि अगर बिहार में रोजगार के अवसर हों, तो कोई बाहर नहीं जाना चाहेगा. दीपाली कहती हैं लोग जरूरत की वजह से बाहर जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने अंदाज में गीत 'बंबई में का बा' को फिर से गाया.

कौन हैं दीपाली सहाय

  • दीपाली ने अपने करियर की शुरुआत इंडियन आइडल 3 से की थी.
  • इसके साथ ही बिहार की पहली सिंगर बनीं, जिसने इंडियन आइडल के फाइनल्स में अपनी जगह बनायी थी.
  • दीपाली ने इंडियन आइडल-4 में बतौर एंकर काम किया.
  • दीपाली ने ये कमाल महज 18 साल की उम्र में कर दिखाया.
  • दीपाली पटना की रहने वाली हैं और उनकी शादी मुजफ्फरपुर के ऐश्वर्य निगम के साथ हुई है.
  • ऐश्वर्य निगम भी एक जाने माने सिंगर हैं.
  • दीपाली कई टीवी सीरियल, रियलिटी शो, स्टेज शो में काम कर चुकी हैं.

पढ़ें - कंगना का जया पर हमला, बोलीं- अगर मेरी जगह श्वेता होती तो भी यही कहतीं

दीपाली खुद के फिल्माये इस गाने की लोकप्रियता का सारा श्रेय मनोज वाजपेयी और अनुभव सिन्हा के इस गाने को लिखने वाले गीतकार सागर को देती है, जिन्होंने श्रमिकों की पीड़ा को अपने शब्दों में पिरोकर इस रैप की रचना की है. भोजपुरी रैप के इस अनूठे प्रयोग को भोजपुरी संगीत में बदलाव का प्रतीक भी माना जा रहा है.

पटना : 'बंबई में का बा' मनोज वाजपेयी का पहला भोजपुरी रैप 9 सितंबर को लॉन्च हुआ, जो जमकर धमाल मचा रहा है. ऐसे में मुजफ्फरपुर की रहने वाली गायिका और एक्टर दीपाली सहाय ने अपने घर पर इस गीत को जिस अंदाज में फिल्माया, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बिहार में पलायन का दंश झेलने वालों के जहन में ये गीत अच्छे से रम गया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए दीपाली सहाय ने कहा कि ये मुंबई में स्ट्रगल करने वालों की असल जिंदगी को चरितार्थ करता है. मैं पटना के बिहार की रहने वाली हूं लेकिन पिछले 14 सालों से मुंबई में स्ट्रगल कर रही हूं. उन्होंने बताया कि पति ऐश्वर्य निगम के साथ उन्होंने इस गीत को अपने ही घर की छत में फिल्माया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अगर मिलती नौकरी तो ना जाते बाहर
दीपाली का मानना है कि अगर बिहार में रोजगार के अवसर हों, तो कोई बाहर नहीं जाना चाहेगा. दीपाली कहती हैं लोग जरूरत की वजह से बाहर जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने अंदाज में गीत 'बंबई में का बा' को फिर से गाया.

कौन हैं दीपाली सहाय

  • दीपाली ने अपने करियर की शुरुआत इंडियन आइडल 3 से की थी.
  • इसके साथ ही बिहार की पहली सिंगर बनीं, जिसने इंडियन आइडल के फाइनल्स में अपनी जगह बनायी थी.
  • दीपाली ने इंडियन आइडल-4 में बतौर एंकर काम किया.
  • दीपाली ने ये कमाल महज 18 साल की उम्र में कर दिखाया.
  • दीपाली पटना की रहने वाली हैं और उनकी शादी मुजफ्फरपुर के ऐश्वर्य निगम के साथ हुई है.
  • ऐश्वर्य निगम भी एक जाने माने सिंगर हैं.
  • दीपाली कई टीवी सीरियल, रियलिटी शो, स्टेज शो में काम कर चुकी हैं.

पढ़ें - कंगना का जया पर हमला, बोलीं- अगर मेरी जगह श्वेता होती तो भी यही कहतीं

दीपाली खुद के फिल्माये इस गाने की लोकप्रियता का सारा श्रेय मनोज वाजपेयी और अनुभव सिन्हा के इस गाने को लिखने वाले गीतकार सागर को देती है, जिन्होंने श्रमिकों की पीड़ा को अपने शब्दों में पिरोकर इस रैप की रचना की है. भोजपुरी रैप के इस अनूठे प्रयोग को भोजपुरी संगीत में बदलाव का प्रतीक भी माना जा रहा है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.