ETV Bharat / bharat

ह्यूस्टन पहुंचे सिंधी और बलूच, PAK से आजादी के लिए मोदी-ट्रंप से मांगेंगे मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके अतिरिक्त सिंधी और बलूच समुदाय भी ह्यूस्टन पहुंचे है, वे पीएम से उन्हें पाक से आजादी दिलाने में मदद करने की मांग करेंगे. पढ़ें पूरा विवरण

मोदी और ट्रंप
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 1:54 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:56 PM IST

ह्यूस्टन: पीएम नरेंद्र मोदी 'हाउडी मोदी' समारोह में 50 हजार भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का स्वागत करने भारतीय जुटे हैं. इसके अतिरिक्त सिंधी और बलूच समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे. सिंधी समुदाय के लोगों की मांग है कि उन्हें पाकिस्तान से आजाद किया जाए और इसमें मोदी मदद करें.

सिंधी एक्टिविस्ट जफर सहितो ने बताया कि सिंधी समुदाय के लोग संदेश लेकर आए है और जब प्रधानमंत्री यहां से गुजरेंगे तो हम उन्हें संदेश देंगे कि हमे आजादी दिलाएं.

etvbharat
जफर सहितो ने दी जानकारी

उन्होंने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमारी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि पाक में सरकार मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रही है. उन्होंने कहा कि वे 100 से ज्यादा अमेरिकन सिंधी बैनर और पोस्टर के जरिए मोदी और ट्रंप का ध्यान खीचेंगे.

पढ़ें-ह्यूस्टन में PM मोदी: कश्मीरी पंडितों, सिखों और दाऊदी बोहरा समुदाय से मुलाकात की

वहीं बलूच नेशनल मूवमेंट से जुड़े नेता नबी बक्श बलोच ने कहा कि वे पाकिस्तान से आजादी चाहते हैं. उन्होंने मांग की है कि भारत और अमेरिका को हमारा वैसा ही समर्थन करना चाहिए जैसा भारत ने 1971 में बांग्लादेश का किया था.

उन्होंने कहा कि वे मोदी और ट्रंप से मदद मांगने आए हैं. उन्होंने कहा कि पाक सेना बलूचों का दमन कर रही है.

ह्यूस्टन: पीएम नरेंद्र मोदी 'हाउडी मोदी' समारोह में 50 हजार भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का स्वागत करने भारतीय जुटे हैं. इसके अतिरिक्त सिंधी और बलूच समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे. सिंधी समुदाय के लोगों की मांग है कि उन्हें पाकिस्तान से आजाद किया जाए और इसमें मोदी मदद करें.

सिंधी एक्टिविस्ट जफर सहितो ने बताया कि सिंधी समुदाय के लोग संदेश लेकर आए है और जब प्रधानमंत्री यहां से गुजरेंगे तो हम उन्हें संदेश देंगे कि हमे आजादी दिलाएं.

etvbharat
जफर सहितो ने दी जानकारी

उन्होंने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमारी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि पाक में सरकार मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रही है. उन्होंने कहा कि वे 100 से ज्यादा अमेरिकन सिंधी बैनर और पोस्टर के जरिए मोदी और ट्रंप का ध्यान खीचेंगे.

पढ़ें-ह्यूस्टन में PM मोदी: कश्मीरी पंडितों, सिखों और दाऊदी बोहरा समुदाय से मुलाकात की

वहीं बलूच नेशनल मूवमेंट से जुड़े नेता नबी बक्श बलोच ने कहा कि वे पाकिस्तान से आजादी चाहते हैं. उन्होंने मांग की है कि भारत और अमेरिका को हमारा वैसा ही समर्थन करना चाहिए जैसा भारत ने 1971 में बांग्लादेश का किया था.

उन्होंने कहा कि वे मोदी और ट्रंप से मदद मांगने आए हैं. उन्होंने कहा कि पाक सेना बलूचों का दमन कर रही है.

ZCZC
PRI GEN INT
.HOUSTON FGN3
US-BALOCH-SINDHI
Baloch, Sindhi, Pashto groups gather in Houston to seek help from Modi, Trump
By Lalit K Jha
         Houston, Sep 22 (PTI) Representatives of Sindhi, Baloch and Pashto groups have gathered in Houston to hold a demonstration in front of the NRG stadium on Sunday to draw the attention of Prime Minister Narendra Modi and US President Donald Trump for gaining freedom from Pakistan.
         Scores of members of the Balochi American, Sindhi American and Pashto American communities landed in Houston on Saturday from various parts of the US to hold the first-of-its-kind demonstration in America, wherein they will collectively urge the leaders of India and the United States to help them get freedom from Pakistan.
         Members of these groups alleged on Saturday that the Pakistani establishment was carrying out gross violation of human rights against their communities.
         "We demand freedom from Pakistan. India and the US should help us in the same way as India had helped the people of Bangladesh in 1971," Nabi Baksha Baloch, the US representative of the Baloch National Movement, told PTI.
         "We are here to request Prime Minister Modi and President Trump to support our cause. There has been gross violation of human rights against the Baloch people by the Pakistani government," he said.
         More than 100 Sindhi Americans arrived in Houston on Saturday. They are planning to gather outside the NRG stadium, where the "Howdy Modi" event is scheduled to be held on Sunday, with the hope that their posters and banners of freedom will catch the attention of Modi and Trump.
         "This is a historic rally by the leaders of the free world -- the largest and oldest democracies. We the people of Sindh want freedom from Pakistan. Just like India supported for the freedom of Bangladesh in 1971, we want a separate nation for the people of Sindh. Pakistan is a theocratic country," Zafar Sahito, from the Jeay Sindh Mutahida Muhaz, said. PTI LKJ
RC
09220437
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.