ETV Bharat / bharat

झारखंड : बाबूलाल मरांडी बने बीजेपी विधायक दल के नेता - बीजेपी राज्य मुख्यालय

बाबूलाल मरांडी को झारखंड में बीजेपी विधायक दल का नेता बनाया गया है. बीजेपी राज्य मुख्यालय में आयोजित विधायक दल की बैठक में मरांडी ने कहा कि दरअसल वह पार्टी में जिम्मेदारी लेने से परहेज कर रहे थे. लेकिन बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें नेता विधायक दल बनाने का निर्णय लिया.

विधायक दल की बैठक
विधायक दल की बैठक
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:42 AM IST

रांची : 'घर वापसी' के हफ्तेभर के अंदर ही बाबूलाल मरांडी को झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का मुखिया बना दिया गया है. नई जिम्मेदारी मिलने पर मरांडी ने कहा कि वह एक साधारण कार्यकर्ता की भूमिका में रहना चाहते थे.

बीजेपी राज्य मुख्यालय में सोमवार को आयोजित विधायक दल की बैठक में मरांडी ने कहा कि दरअसल वह पार्टी में जिम्मेदारी लेने से परहेज कर रहे थे. लेकिन बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें नेता विधायक दल बनाने का निर्णय लिया.

बीजेपी विधायक दल की बैठक.

सभी विधायक रहे मौजूद
मरांडी ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरा करने में सबका सहयोग चाहिए. मरांडी ने आगे कहा कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को उन्होंने साफ कहा था कि उन्हें किसी बंधन में न बांधें. उन्हें स्वतंत्र छोड़ दिया जाए, ताकि वह एक कार्यकर्ता की तरह काम करते रहें. उन्होंने आगे कहा कि उनकी पूरी ऊर्जा अब बीजेपी के प्रचार-प्रसार में लगी रहेगी और उनकी पूरी कोशिश होगी कि पार्टी को और मजबूत बनाएं. इस मौके पर पार्टी के एक विधायक ढुल्लू महतो को छोड़ बाकी सब मौजूद रहे.

पढ़ें- उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा- हर भारतीय के खून में है धर्मनिरपेक्षता

17 फरवरी को हुआ था जेवीएम का विलय
बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, पी. मुरलीधर राव समेत प्रदेश के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि झारखंड विकास मोर्चा का बीजेपी में औपचारिक विलय गत 17 फरवरी को राजधानी के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मैदान में हुआ. पार्टी के विलय को लेकर आयोजित मिलन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे.

रांची : 'घर वापसी' के हफ्तेभर के अंदर ही बाबूलाल मरांडी को झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का मुखिया बना दिया गया है. नई जिम्मेदारी मिलने पर मरांडी ने कहा कि वह एक साधारण कार्यकर्ता की भूमिका में रहना चाहते थे.

बीजेपी राज्य मुख्यालय में सोमवार को आयोजित विधायक दल की बैठक में मरांडी ने कहा कि दरअसल वह पार्टी में जिम्मेदारी लेने से परहेज कर रहे थे. लेकिन बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें नेता विधायक दल बनाने का निर्णय लिया.

बीजेपी विधायक दल की बैठक.

सभी विधायक रहे मौजूद
मरांडी ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरा करने में सबका सहयोग चाहिए. मरांडी ने आगे कहा कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को उन्होंने साफ कहा था कि उन्हें किसी बंधन में न बांधें. उन्हें स्वतंत्र छोड़ दिया जाए, ताकि वह एक कार्यकर्ता की तरह काम करते रहें. उन्होंने आगे कहा कि उनकी पूरी ऊर्जा अब बीजेपी के प्रचार-प्रसार में लगी रहेगी और उनकी पूरी कोशिश होगी कि पार्टी को और मजबूत बनाएं. इस मौके पर पार्टी के एक विधायक ढुल्लू महतो को छोड़ बाकी सब मौजूद रहे.

पढ़ें- उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा- हर भारतीय के खून में है धर्मनिरपेक्षता

17 फरवरी को हुआ था जेवीएम का विलय
बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, पी. मुरलीधर राव समेत प्रदेश के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि झारखंड विकास मोर्चा का बीजेपी में औपचारिक विलय गत 17 फरवरी को राजधानी के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मैदान में हुआ. पार्टी के विलय को लेकर आयोजित मिलन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे.

Last Updated : Mar 2, 2020, 10:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.