नई दिल्ली: लोकसभा में चर्चा के दौरान रामपुर से एसपी सांसद आजम खान ने एक ऐसा बयान दिया, जिस पर सदन में खूब हंगामा हुआ. उनके बयान को लेकर विरोध बढ़ा और बाद में उनके बयान को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया.
आपको बता दें कि जिस समय आजम खान ने टिप्पणी की थी, उस वक्त लोकसभा स्पीकर की चेयर पर सांसद रामादेवी बैठी हुई थीं.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सपा नेता आजम खान से कहा कि वे अपनी इस टिप्पणी के लिए माफी मांगें.
आजम खान ने विवाद को तूल पकड़ता देख तुरंत सफाई भी दी.
उन्होंने कहा कि, मैंने ऐसा नहीं कहा था, जैसा बताया जा रहा है.