नई दिल्ली-लखनऊः समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता आजम खान को भू-माफिया घोषित कर दिया गया है. आजम खान पर अपने सहयोगी के साथ मिलकर 26 किसानों की पांच हजार हेक्टेयर जमीन हड़पकर उस पर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय का निर्माण कराने का आरोप है.
बता दें कि आजम खान के खिलाफ बीते हफ्ते में 13 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग ने रामपुर जिले के अजीम नगर पुलिस थाने में आजम और उनके सहयोगी अले हसन खान के नाम मुकदमा दर्ज कराया.
पढ़े-इस वजह से यूपी की राजनीति में एक्स फैक्टर बनी 'कुर्मी जाति'
इस संबंध में जिला प्रशासन ने आजम खान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका नाम ऐंटी-भू माफिया पोर्टल में दर्ज कर दिया है.जिसके बाद आजम खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी.
क्या है पूरा मामला
- रामपुर में आजम खान द्वारा निर्मित जौहर यूनिवर्सिटी है.
- आजम खान के खिलाफ किसानों ने जमीन हथियाने के 12 से अधिक मुकदमे दर्ज कराए हैं.
- सपा नेता आजम खान पर हाल ही में प्रशासन ने कोसी नदी क्षेत्र की 5 हेक्टेयर सरकारी जमीन कब्जाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया था.
- गुरुवार को आजम खान और पूर्व सीओआले हसन का नाम एंटी भू माफिया पोर्टल पर दर्ज किया गया है.
नदी की जमीन कब्जाने का आरोप जांच में सिद्ध हुआ है, जिसके बाद प्रशासन की तरफ से मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. वहीं लगभग 26 किसानों की जमीन पर कब्जा करने के आरोपी आजम खान पर सिद्ध हुए हैं, जिसके बाद प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है.
-आंजनेय कुमार सिंह, डीएम