ETV Bharat / bharat

राजीव गांधी पर टिप्पणी के बाद नरेंद्र मोदी को राहुल की 'झप्पी', प्रियंका बरसीं

बोफोर्स तोप के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत PM राजीव गांधी पर टिप्पणी की थी. इसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी पर पलटवार किया है. मोदी के पूर्व कैबिनेट सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा ने भी पीएम पर हमला बोला है. जानें क्या है पूरा मामला...

प्रियंका गांधी, मोदी, कुशवाहा और राहुल गांधी
author img

By

Published : May 5, 2019, 5:45 PM IST

Updated : May 5, 2019, 6:01 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी के जवाब में राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी को प्यार भेजा है. राहुल ने पीएम से गले मिलने की बात भी लिखी है. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मोदी जी लड़ाई खत्म हो चुकी है.

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने एक चुनावी रैली में बोफोर्स तोप घोटाला मामले में राजीव गांधी को 'मिस्टर क्लीन' कहते हुए हमला बोला था. पीएम ने राजीव को भ्रष्टाचारी नंबर एक करार दिया था. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा 'मोदी जी, खेल खत्म हो चुका है. आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं. मेरे पिता पर अपनी विचार धारा प्रोजेक्ट करने से आप बच नहीं सकते.'

rahul on modi
राहुल गांधी का ट्वीट

अपने ट्वीट में राहुल ने आगे लिखा 'मेरा सारा प्यार और एक जोरदार झप्पी (गले मिलना)'

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पीएम पर ट्वीट कर पलटवार किया. प्रियंका ने लिखा कि ये देश धोखा देने वालों को कभी माफ नहीं करता.

priyanka gandhi on modi
प्रियंका गांधी का ट्वीट

मोदी के कैबिनेट सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट कर लिखा है कि उन्हें शर्म आती है. हैशटैग शेम ऑन मोदी लिखते हुए कुशवाहा ने राजीव गांधी को आधुनिक भारत का ऑर्किटेक्ट करार दिया.

kushwaha on modi
उपेंद्र कुशवाहा का ट्वीट

सैम पित्रोदा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी के बयान से आहत हुई है. उन्होंने कहा कि एक देश का प्रधानमंत्री लोगों के पक्ष में बात करता है. ये एक बड़ी जवाबदेही है. पीएम बकवास नहीं कर सकते.

sam pitroda on modi
सैम पित्रोदा का बयान

पीएम मोदी के 'भ्रष्टाचारी नंबर एक' टिप्पणी पर पित्रोदा ने कहा कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा. हम इससे शर्मसार हुए हैं. मैं भी एक गुजराती हूं और गांधी के राज्य से आता हूं.

पित्रोदा ने कहा कि इस राज्य के लोग इतना झूठ और इतनी गिरी हुई बात कर सकते हैं, ये हमें निराश करता है.

बता दें कि शनिवार को उत्तर प्रदेश की चुनावी रैली में राहुल पर हमला बोलते हुए मोदी ने राजीव गांधी पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था 'दरबारियों द्वारा आपके पिता को 'मिस्टर क्लीन' कहा जाता था, लेकिन उनका जीवन भ्रष्टाचारी नंबर एक के रुप में खत्म हुआ.'

ये भी पढ़ें: 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' के रूप में खत्म हुआ था 'मिस्टर क्लीन' का जीवनकाल: मोदी

पीएम मोदी ने दावा किया है कि राहुल गांधी ने एक साक्षात्कार में ये मान लिया है कि उनका मकसद सिर्फ मोदी की छवि को खराब करना है. मोदी ने कहा था 'गालियां देने से आप मोदी की 50 साल की तपस्या को खाक में नहीं मिला सकते.'

केंद्र में कमजोर और अस्थिर सरकार बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा था कि ये सभी लोग मेरी छवि खराब कर नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं.

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी के जवाब में राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी को प्यार भेजा है. राहुल ने पीएम से गले मिलने की बात भी लिखी है. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मोदी जी लड़ाई खत्म हो चुकी है.

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने एक चुनावी रैली में बोफोर्स तोप घोटाला मामले में राजीव गांधी को 'मिस्टर क्लीन' कहते हुए हमला बोला था. पीएम ने राजीव को भ्रष्टाचारी नंबर एक करार दिया था. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा 'मोदी जी, खेल खत्म हो चुका है. आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं. मेरे पिता पर अपनी विचार धारा प्रोजेक्ट करने से आप बच नहीं सकते.'

rahul on modi
राहुल गांधी का ट्वीट

अपने ट्वीट में राहुल ने आगे लिखा 'मेरा सारा प्यार और एक जोरदार झप्पी (गले मिलना)'

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पीएम पर ट्वीट कर पलटवार किया. प्रियंका ने लिखा कि ये देश धोखा देने वालों को कभी माफ नहीं करता.

priyanka gandhi on modi
प्रियंका गांधी का ट्वीट

मोदी के कैबिनेट सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट कर लिखा है कि उन्हें शर्म आती है. हैशटैग शेम ऑन मोदी लिखते हुए कुशवाहा ने राजीव गांधी को आधुनिक भारत का ऑर्किटेक्ट करार दिया.

kushwaha on modi
उपेंद्र कुशवाहा का ट्वीट

सैम पित्रोदा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी के बयान से आहत हुई है. उन्होंने कहा कि एक देश का प्रधानमंत्री लोगों के पक्ष में बात करता है. ये एक बड़ी जवाबदेही है. पीएम बकवास नहीं कर सकते.

sam pitroda on modi
सैम पित्रोदा का बयान

पीएम मोदी के 'भ्रष्टाचारी नंबर एक' टिप्पणी पर पित्रोदा ने कहा कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा. हम इससे शर्मसार हुए हैं. मैं भी एक गुजराती हूं और गांधी के राज्य से आता हूं.

पित्रोदा ने कहा कि इस राज्य के लोग इतना झूठ और इतनी गिरी हुई बात कर सकते हैं, ये हमें निराश करता है.

बता दें कि शनिवार को उत्तर प्रदेश की चुनावी रैली में राहुल पर हमला बोलते हुए मोदी ने राजीव गांधी पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था 'दरबारियों द्वारा आपके पिता को 'मिस्टर क्लीन' कहा जाता था, लेकिन उनका जीवन भ्रष्टाचारी नंबर एक के रुप में खत्म हुआ.'

ये भी पढ़ें: 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' के रूप में खत्म हुआ था 'मिस्टर क्लीन' का जीवनकाल: मोदी

पीएम मोदी ने दावा किया है कि राहुल गांधी ने एक साक्षात्कार में ये मान लिया है कि उनका मकसद सिर्फ मोदी की छवि को खराब करना है. मोदी ने कहा था 'गालियां देने से आप मोदी की 50 साल की तपस्या को खाक में नहीं मिला सकते.'

केंद्र में कमजोर और अस्थिर सरकार बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा था कि ये सभी लोग मेरी छवि खराब कर नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं.

ZCZC
PRI ELE GEN NAT
.NEWDELHI ELN18
RAHUL-MODI-RAJIV
'Love and a huge hug': Rahul replies to Modi's attack at Rajiv Gandhi
         New Delhi, May 5 (PTI) Congress chief Rahul Gandhi Sunday replied with "love and a huge hug" to Prime Minister Narendra Modi's "bhrashtachari no. 1" barb against his father Rajiv Gandhi.
         Rahul's comments came after Modi at a poll rally had said that Rajiv Gandhi's life ended as "bhrashtachari no. 1" (corrupt no. 1 ).
         "Modi Ji, The battle is over. Your Karma awaits you. Projecting your inner beliefs about yourself onto my father won't protect you. All my love and a huge hug. Rahul," the Congress president tweeted.
         At a rally in Uttar Pradesh on Saturday, Modi targeted the former prime minister while attacking Rahul.
         "Your father was termed Mr Clean by his courtiers, but his life ended as bhrashtachari no 1," Modi had said.
         Modi had claimed that Rahul had admitted in an interview that his only aim is to tarnish his image. "By hurling abuses, you cannot turn the 50 long years of Modi's tapasya (struggle) into dust," the prime minister had said.
         "By tarnishing my image and by making me look small, these people want to form an unstable and a weak government in the country," he had said. PTI SKC SKC
SOM
SOM
05051450
NNNN
Last Updated : May 5, 2019, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.