इंदौर : मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का एपी सेंटर बना गए इंदौर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के बाद अब पुलिसकर्मियों पर हमले का मामला सामने आया है. घटना शहर के चंदननगर इलाके की है. जहां कुछ लोग टोटल लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर घूम रहे थे. पुलिस ने इन्हें घरों में जाने के लिए कहा तो विवाद हो गया, जिसके बाद भीड़ जमा हो गई और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.
घायल जवानों ने तुरंत मामले की सूचना आला अधिकारियों को दी, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और 12 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपियों की पहचान इमरान, समीर, सल्लू और नासिर के तौर पर की गई है.
बता दें कि शहर में ये दूसरी घटना है. इससे पहले एक अप्रैल को शहर के टाटपट्टी बाखल इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर भीड़ ने हमला किया था. वारदात में शामिल कई आरोपी फरार हो गए हैं. आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई हो सकती है .