इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले आ रहे हैं. इस मुश्किल दौर में लोग डॉक्टर को भगवान का दर्जा दे रहे हैं, लेकिन इंदौर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो हर किसी को हैरान कर रही है. यहां एक मोहल्ले में संदिग्ध मरीज की स्क्रीनिंग करने पहुंची डॉक्टरों की टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया. इस मामले ने पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य हमलावरों की तलाश जारी है. घटना के बाद क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.
मामला इंदौर के क्षत्रिपुरा थाना के टाट पट्टी बाखल इलाके का है. यहां कई लोगों के कोरोना संदिग्ध होने की बात सामने आई थी. टाट पट्टी बाखल इलाके में बीते दिनों एक शख्स की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. उस मरीज़ के संपर्क में जो लोग भी आए स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी स्क्रीनिंग के लिए गई थी, लेकिन सहयोग करने के बजाए इलाके के लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम का विरोध करने पर अमादा हो गए, क्योंकि यहां के कई लोग मरकज में शामिल हुए थे, लेकिन जब डॉक्टर्स की टीम यहां पहुंची तो उन पर पथराव कर दिया.
घटना के बाद पुलिस बल तैनात
घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस बल ने सख्ती दिखाते हुए हंगामा करने वालों को खदेड़ दिया. कोरोना संक्रमण और इसे लेकर इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अब धर्मगुरुओं का सहारा ले रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम का विरोध और हमले के बाद उनसे बात की जा रही है. ताकि लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए तैयार हो जाए.
इससे पहले भी हुई थी डॉक्टर्स के साथ अभद्रता
इंदौर में यह कोई पहला मामला नहीं है, जब डॉक्टर्स के साथ अभद्रता की गई हो, इससे पहले भी शहर के रानीपुरा में भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ इलाके के लोगों ने अभद्रता की थी. उक्त मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर चुकी है. मामला बढ़ने के बाद पुलिस ने कुछ चिन्हिंत लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.