मुंबई : मुंबई क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला के सहयोगी सलीम महाराज को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया है.
आपको बता दें लकड़ावाला को इस महीने की शुरुआत में मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने पटना से गिरफ्तार किया था.
इसके बाद पुलिस ने उसे मुंबई की एक स्थानीय अदालत में पेश किया, जिसमें उसे 21 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज गया था.
पढ़ें- दाऊद का खास गुर्गा लकड़ावाला पटना से गिरफ्तार
लकड़ावाला को पुलिस रिमांड के अंत में अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 21 जनवरी को मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने उसे 27 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
अब उसे स्थानीय अदालत द्वारा 10 फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह तीसरा मामला था जिसमें उसे गिरफ्तार किया गया है.