ETV Bharat / bharat

असम NRC: ज्ञापन के साथ राष्ट्रपति कोविंद से मिलेगी टीम, 28 लाख हस्ताक्षर का दावा - error free nrc

सचेतन नागरिक मंच (SNM) के अध्यक्ष चंदन भट्टाचार्य ने कहा है कि SNM के बैनर तले असम आधारित प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 28 लाख हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपेगा. जानें पूरा मामला

कॉन्सेप्ट इमेज (सौ. विकिपीडिया)
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 12:15 AM IST

नई दिल्ली: शनिवार को सचेतन नागरिक मंच (SNM) के बैनर तले असम आधारित प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को 28 लाख हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपेगा. साथ ही राष्ट्रपति से असम में त्रुटि मुक्त राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) की मांग करेगा.

मंच के अध्यक्ष चंदन भट्टाचार्य ने कहा, 'एनआरसी की जारी प्रक्रिया में बहुत सारी विसंगतियाँ थीं. एनआरसी अद्यतन प्रक्रिया में शामिल कुछ अधिकारियों ने भी एनआरसी में संदिग्ध नामों को शामिल करने के लिए घूस ली है.'

ईटीवी भारत से बात करते चंदन भट्टाचार्य

गौरतलब है कि बुधवार को असम सरकार ने 1 लाख से अधिक लोगों के नामों को छोड़कर एक अतिरिक्त एनआरसी सूची जारी की थी.

पढ़ें- कांग्रेस ने भारत में है अघोषित आपातकाल होने का आरोप लगाया, जानें कारण

भट्टाचार्य ने कहा हम माननीय राष्ट्रपति से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करेंगे, ताकि हमें एक त्रुटि मुक्त एनआरसी मिले.'

गौरतलब, है कि सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार, सरकार 31 जुलाई को अंतिम सूची एनआरसी प्रकाशित करेगी.

नई दिल्ली: शनिवार को सचेतन नागरिक मंच (SNM) के बैनर तले असम आधारित प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को 28 लाख हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपेगा. साथ ही राष्ट्रपति से असम में त्रुटि मुक्त राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) की मांग करेगा.

मंच के अध्यक्ष चंदन भट्टाचार्य ने कहा, 'एनआरसी की जारी प्रक्रिया में बहुत सारी विसंगतियाँ थीं. एनआरसी अद्यतन प्रक्रिया में शामिल कुछ अधिकारियों ने भी एनआरसी में संदिग्ध नामों को शामिल करने के लिए घूस ली है.'

ईटीवी भारत से बात करते चंदन भट्टाचार्य

गौरतलब है कि बुधवार को असम सरकार ने 1 लाख से अधिक लोगों के नामों को छोड़कर एक अतिरिक्त एनआरसी सूची जारी की थी.

पढ़ें- कांग्रेस ने भारत में है अघोषित आपातकाल होने का आरोप लगाया, जानें कारण

भट्टाचार्य ने कहा हम माननीय राष्ट्रपति से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करेंगे, ताकि हमें एक त्रुटि मुक्त एनआरसी मिले.'

गौरतलब, है कि सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार, सरकार 31 जुलाई को अंतिम सूची एनआरसी प्रकाशित करेगी.

Intro:New Delhi: Demanding an error free National Register of Citizen (NRC) in Assam, an Assam based delegation under the banner of Sachetan Nagarik Manch on Saturday will submit papers containing 28 lakh signature to President Ram Nath Kovind.


Body:"There were lots of anomalies in the ongoing updating process of NRC. Even some officials involved in the NRC update process have taken bribes to include suspicious names in the NRC," clamied Chandan Bhattacharya, president of the Manch.

The development assumes significance AS the Assam government on Wednesday had published an additional draft NRC list excluding names of more than 1 lakh people.

"We will urge Hon'ble President to intervene into the matter, so that we get an error free NRC," said Bhattacharya.


Conclusion:The Manch on Friday organised a national seminar in New Delhi in support of their demand. The seminar was organised by intellectuals from Assam and Delhi.

As per Supreme Court's guidelines, Government will publish final list NRC on July 31.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.