ETV Bharat / bharat

TOP 10@1PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - sushant suicide case

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 1:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सुशांत आत्महत्या मामला : सीबीआई जांच के लिए पटना हाईकोर्ट में याचिका

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. वहीं पटना पुलिस ने मुम्बई में जांच तेज कर दी है. पटना पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया है कि मुम्बई पुलिस के किसी अधिकारी ने बिहार की टीम से बात नहीं की है.

2. राहुल से बोले मुहम्मद युनूस, 'कोरोना ने दिया नया अवसर, गांव पर फोकस जरूरी'

मोदी सरकार पर बार-बार निशाना साध रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कोरोना संकट और अर्थव्यवस्था को लेकर बांग्लादेश के मशहूर अर्थशास्त्री मुहम्मद युनूस से बात की है. उन्होंने इसका एक वीडियो रिलीज किया है. इसमें राहुल ने मोदी सरकार की वर्तमान आर्थिक नीति को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं.

3. LIVE : शिफ्टिंग पर सीएम का विधायकों को निर्देश- बैग पैक करके रखिए तैयार

राजस्थान की सियासत पर नजरें टिकी हुई हैं. शुक्रवार को जयपुर में एक बार फिर हलचल देखने को मिल सकती है. जयपुर के होटल फेयरमाउंट में मौजूद विधायकों से आज सुबह चेक आउट करने को कहा गया है.

4. पिछले 24 घंटे में सामने आए 55 हजार से ज्यादा मामले, कुल मामले 16 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 55,079 नए मामले दर्ज किए गए और 779 मौतें हुई. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,45,318 तक पहुंच गए हैं.

5. असम और बिहार में नदियां उफान पर, बाढ़ बनी आफत

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. गरभंगा में बागमती नदी की बाढ़ से 48 में से 16 वार्डों की करीब 25 हज़ार की आबादी प्रभावित हुई है. लोगों के घर-बार डूब गए हैं और उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

6. रांची में पुलिसकर्मी की हत्या, पत्थर के खदान से मिला शव

रांची में पुलिस वाले की हत्या से सनसनी फैली हुई है. पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

7. शादी से किया इनकार तो प्रेमी ने फेंका एसिड

गुरदासपुर के तिबढ गांव में एक प्रेमी ने एक युवती और उसके परिवार पर हमला कर दिया. प्रेमी ने युवती पर एसिड फेंक दिया. वहीं पुलिस ने अब तक इस मामले में कार्रवाई नहीं की है और न ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

8. मंगल ग्रह पर जीवन के प्रमाण खोजने की संभावना, चुनौतीपूर्ण और रोमांचक : वैज्ञानिक

मंगल ग्रह की चट्टान को पहली बार धरती पर लाकर किसी प्राचीन जीवन के प्रमाण की जांच के लिए उसका विश्लेषण करने के वास्ते नासा ने अब तक का सबसे बड़ा और जटिल रोवर बृहस्पतिवार को प्रक्षेपित किया.

9. वाराणसी के लमही गांव में आज भी ताजा हैं मुंशी प्रेमचंद की यादें

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मुंशी प्रेमचंद के पैतृक गांव में आज भी उनकी स्मृतियां मौजूद हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन और सरकार की ओर से गांव को विकसित नहीं किए जाने को लेकर ग्रामीण निराश भी हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव को विकसित कर नई पहचान दी जाए, जिससे कि आने वाली पीढ़ी भी प्रेमचंद को समझ सकें.

10. केरल में अब पेट्रोल पंप पर काम करेंगे जेल के कैदी

जेल डीजीपी ने कहा कि कई लोग संदेह व्यक्त कर रहे हैं कि क्या कैदी भागने की कोशिश नहीं करेंगे, लेकिन उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव है कि वे ऐसा नहीं करेंगे.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सुशांत आत्महत्या मामला : सीबीआई जांच के लिए पटना हाईकोर्ट में याचिका

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. वहीं पटना पुलिस ने मुम्बई में जांच तेज कर दी है. पटना पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया है कि मुम्बई पुलिस के किसी अधिकारी ने बिहार की टीम से बात नहीं की है.

2. राहुल से बोले मुहम्मद युनूस, 'कोरोना ने दिया नया अवसर, गांव पर फोकस जरूरी'

मोदी सरकार पर बार-बार निशाना साध रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कोरोना संकट और अर्थव्यवस्था को लेकर बांग्लादेश के मशहूर अर्थशास्त्री मुहम्मद युनूस से बात की है. उन्होंने इसका एक वीडियो रिलीज किया है. इसमें राहुल ने मोदी सरकार की वर्तमान आर्थिक नीति को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं.

3. LIVE : शिफ्टिंग पर सीएम का विधायकों को निर्देश- बैग पैक करके रखिए तैयार

राजस्थान की सियासत पर नजरें टिकी हुई हैं. शुक्रवार को जयपुर में एक बार फिर हलचल देखने को मिल सकती है. जयपुर के होटल फेयरमाउंट में मौजूद विधायकों से आज सुबह चेक आउट करने को कहा गया है.

4. पिछले 24 घंटे में सामने आए 55 हजार से ज्यादा मामले, कुल मामले 16 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 55,079 नए मामले दर्ज किए गए और 779 मौतें हुई. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,45,318 तक पहुंच गए हैं.

5. असम और बिहार में नदियां उफान पर, बाढ़ बनी आफत

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. गरभंगा में बागमती नदी की बाढ़ से 48 में से 16 वार्डों की करीब 25 हज़ार की आबादी प्रभावित हुई है. लोगों के घर-बार डूब गए हैं और उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

6. रांची में पुलिसकर्मी की हत्या, पत्थर के खदान से मिला शव

रांची में पुलिस वाले की हत्या से सनसनी फैली हुई है. पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

7. शादी से किया इनकार तो प्रेमी ने फेंका एसिड

गुरदासपुर के तिबढ गांव में एक प्रेमी ने एक युवती और उसके परिवार पर हमला कर दिया. प्रेमी ने युवती पर एसिड फेंक दिया. वहीं पुलिस ने अब तक इस मामले में कार्रवाई नहीं की है और न ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

8. मंगल ग्रह पर जीवन के प्रमाण खोजने की संभावना, चुनौतीपूर्ण और रोमांचक : वैज्ञानिक

मंगल ग्रह की चट्टान को पहली बार धरती पर लाकर किसी प्राचीन जीवन के प्रमाण की जांच के लिए उसका विश्लेषण करने के वास्ते नासा ने अब तक का सबसे बड़ा और जटिल रोवर बृहस्पतिवार को प्रक्षेपित किया.

9. वाराणसी के लमही गांव में आज भी ताजा हैं मुंशी प्रेमचंद की यादें

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मुंशी प्रेमचंद के पैतृक गांव में आज भी उनकी स्मृतियां मौजूद हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन और सरकार की ओर से गांव को विकसित नहीं किए जाने को लेकर ग्रामीण निराश भी हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव को विकसित कर नई पहचान दी जाए, जिससे कि आने वाली पीढ़ी भी प्रेमचंद को समझ सकें.

10. केरल में अब पेट्रोल पंप पर काम करेंगे जेल के कैदी

जेल डीजीपी ने कहा कि कई लोग संदेह व्यक्त कर रहे हैं कि क्या कैदी भागने की कोशिश नहीं करेंगे, लेकिन उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव है कि वे ऐसा नहीं करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.