ETV Bharat / bharat

असम में शाह-सोनोवाल के पुतले फूंक प्रदर्शनकारियों ने किया बंद का आह्वान - Assam bandh on Monday opposing UTC

असम में प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के पुतले जलाए. इसके साथ ही उदलगुरी, चिरांग और बक्सा जिलों के समूहों द्वारा भी एक बंद का आह्वान किया गया है.

assam-bandh-on-monday-opposing-utc
प्रदर्शनकारियों ने किया बंद का आह्वान
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 2:10 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:30 AM IST

दिसपुर : बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल को यूनियन टेरिटोरियल काउंसिल (UTC) का दर्जा देने के केंद्र के कदम के खिलाफ कई संगठन विरोध कर रहे हैं. उदलगुरी, चिरांग और बक्सा जिलों के समूहों द्वारा बंद का आह्वान किया गया है.

बता दें प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के पुतले जलाए. बंद समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने के लिए सड़कों पर टायर जलाए.

असम में बंदा का आह्वान

गौरतलब है कि बंद का आह्वान ऐसे समय में हुआ है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में असम सरकार के साथ नेशनल डेमोक्रेटिक फंड ऑफ बोडोलैंड (NDFB) ने समझौता किया है.

दिसपुर : बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल को यूनियन टेरिटोरियल काउंसिल (UTC) का दर्जा देने के केंद्र के कदम के खिलाफ कई संगठन विरोध कर रहे हैं. उदलगुरी, चिरांग और बक्सा जिलों के समूहों द्वारा बंद का आह्वान किया गया है.

बता दें प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के पुतले जलाए. बंद समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने के लिए सड़कों पर टायर जलाए.

असम में बंदा का आह्वान

गौरतलब है कि बंद का आह्वान ऐसे समय में हुआ है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में असम सरकार के साथ नेशनल डेमोक्रेटिक फंड ऑफ बोडोलैंड (NDFB) ने समझौता किया है.

Intro:Body:





Several organizations are protesting against Central's move to grant Union Territorial Council (UTC) status to the Bodoland Territorial Council. A bandh has also been called by the groups hitting normal life in Udalguri, Chirang and Baksa districts. The protesters burnt effigies of Union Home Minister Amit Shah and Assam chief minister Sarbananda Sonowal.  The bandh supporters burnt tyres on the roads blocking the national highways. 



The call for bandh comes at a time when the centre gets ready to sign an accord with all the factions of NDFB in New Delhi today. 

 


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 3:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.