ETV Bharat / bharat

गोगोई को नहीं स्वीकारनी चाहिए राज्यसभा की सदस्यता : पूर्व कानून मंत्री - रंजन गोगोई का राज्यसभा के लिए मनोनयन

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है. हालांकि संवैधानिक रूप से रंजन गोगोई के नामांकन में कुछ गलत नहीं है. इस पर पूर्व कानून मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी कुमार ने कहा कि उनकी राय में जस्टिस गोगोई को राज्यसभा की सदस्यता स्वीकार नहीं करनी चाहिए. जानें, क्या कुछ कहा अश्वनी कुमार ने....

अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 7:06 PM IST

नई दिल्ली : भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है. हालांकि संवैधानिक रूप से रंजन गोगोई के नामांकन में कुछ गलत नहीं है, इसके बावजूद कई लोगों का कहना है कि गोगोई सर्वोच्च संवैधानिक पद पर रहे हैं और उनके लिए राज्यसभा की सदस्यता को तरजीह देना कई सवाल खड़े करता है. इस पर पूर्व कानून मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी कुमार ने कहा कि उनकी राय में यदि जस्टिस गोगोई सलाह लेते तो वह उन्हें (गोगोई को) यही सलाह देते कि यह पद स्वीकार न करें.

अश्वनी कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि रंजन गोगोई के कार्यकाल के दौरान उनके कई फैसलों पर विवाद भी रहे हैं और अब सेवानिवृत्त होने के कुछ महीनों बाद ही राज्यसभा के लिए सरकार द्वारा उनको नामांकित किया जाना निश्चित तौर पर कुछ प्रश्न खड़े करता है कि क्या उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहते हुए जो निर्णय दिए होंगे, वो पूर्णतः निष्पक्ष रहे होंगे?

ईटीवी भारत से बात करते पूर्व कानून मंत्री अश्वनी कुमार.

कुमार ने कहा कि आज के परिवेश और स्थिति में उन्हें ये पद नहीं स्वीकारना चाहिए था. ऐसा करने से लोगों में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वश्नीयता कम होगी.

ये भी पढ़ें- राज्यसभा : सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद पूर्व सीजेआई गोगोई का मनोनयन गलत - सीपीआई

यह पहली बार नहीं है, जब पूर्व न्यायाधीश को राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया हो और उन्होंने इस पद को स्वीकार किया हो. इस सवाल पर अश्वनी कुमार ने कहा कि यह सही बात है कि पूर्व में भी देश के न्यायाधीश राज्यसभा के सदस्य बने हैं, लेकिन तब की जो परिस्थितियां थी और आज की जो परिस्थितियां हैं, वो बिल्कुल अलग हैं. आज लोगों की आस्था देश की कानून और न्याय व्यवस्था में बनाए रखने की सख्त जरूरत है.

नई दिल्ली : भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है. हालांकि संवैधानिक रूप से रंजन गोगोई के नामांकन में कुछ गलत नहीं है, इसके बावजूद कई लोगों का कहना है कि गोगोई सर्वोच्च संवैधानिक पद पर रहे हैं और उनके लिए राज्यसभा की सदस्यता को तरजीह देना कई सवाल खड़े करता है. इस पर पूर्व कानून मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी कुमार ने कहा कि उनकी राय में यदि जस्टिस गोगोई सलाह लेते तो वह उन्हें (गोगोई को) यही सलाह देते कि यह पद स्वीकार न करें.

अश्वनी कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि रंजन गोगोई के कार्यकाल के दौरान उनके कई फैसलों पर विवाद भी रहे हैं और अब सेवानिवृत्त होने के कुछ महीनों बाद ही राज्यसभा के लिए सरकार द्वारा उनको नामांकित किया जाना निश्चित तौर पर कुछ प्रश्न खड़े करता है कि क्या उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहते हुए जो निर्णय दिए होंगे, वो पूर्णतः निष्पक्ष रहे होंगे?

ईटीवी भारत से बात करते पूर्व कानून मंत्री अश्वनी कुमार.

कुमार ने कहा कि आज के परिवेश और स्थिति में उन्हें ये पद नहीं स्वीकारना चाहिए था. ऐसा करने से लोगों में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वश्नीयता कम होगी.

ये भी पढ़ें- राज्यसभा : सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद पूर्व सीजेआई गोगोई का मनोनयन गलत - सीपीआई

यह पहली बार नहीं है, जब पूर्व न्यायाधीश को राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया हो और उन्होंने इस पद को स्वीकार किया हो. इस सवाल पर अश्वनी कुमार ने कहा कि यह सही बात है कि पूर्व में भी देश के न्यायाधीश राज्यसभा के सदस्य बने हैं, लेकिन तब की जो परिस्थितियां थी और आज की जो परिस्थितियां हैं, वो बिल्कुल अलग हैं. आज लोगों की आस्था देश की कानून और न्याय व्यवस्था में बनाए रखने की सख्त जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.