चंडीगढ़: हरियाणा सरकार के ओर से आयोजित किए गए भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर हरियाणा के चर्चित IAS अशोक खेमका ने सवाल उठाए हैं. अशोक खेमका ने ट्वीट कर ना सिर्फ सरकार के राज्य स्तरीय कार्यक्रम पर सवाल उठाए, बल्कि सरकार की मंशा और कार्यक्रम पर हुए खर्च पर भी सरकार को घेरा है.
अशोक खेमका का 'ट्वीट बम'
अशोक खेमका ने ट्वीट किया, '9 दिसंबर को भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया गया. सच कहूँ तो सच्चाई का अनुभव नहीं हुआ. क्या ऐसे आयोजनों से भ्रष्टाचार कम हो जाएगा? सिर्फ यही पता लगा लें कि आयोजन में कुल कितना खर्च हुआ.'
9 दिसंबर को आयोजित हुआ था एंटी करप्शन डे
बता दें कि 9 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन सरकार की ओर से भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पंचकूला में आयोजित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएम मनोहर लाल ने ना सिर्फ शिरकत की थी, बल्कि राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए कई सुझाव दिए थे. अशोक खेमका भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
मुख्यमंत्री ने दिए थे भ्रष्टाचार कम करने के सुझाव
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि करप्शन से संबंधित लोगों को किसी प्रकार की प्रताड़ना ना हो इसके लिए एक नया नियम बनाया गया है. जिसके तहत अब बॉडी कैमरा लगाकर ही कोई अधिकारी रेड कर सकेगा. उन्होंने कहा था कि जब भी कोई अधिकारी किसी परिसर में रेड या निरीक्षण के लिए जाएगा तो बॉडी कैमरा लगाकर जाएगा.
अशोक खेमका ने कार्यक्रम के आयोजन पर सवाल उठाए
वहीं अब IAS अशोक खेमका ने हरियाणा सरकार के आयोजन पर सवाल उठाए हैं. खेमका का कहना है कि अगर सरकार को वाकई में भ्रष्टाचार कम करना है या सरकार की ऐसी मंशा है तो पहले सरकार इस आयोजन पर खर्च हुई रकम का ही आंकलन करें.
ये भी पढ़िए: राज्यसभा से भी पास हुआ नागरिकता संशोधन बिल, अमित शाह ने कहा- मुस्लिमों को बहकावे में आने की जरूरत नहीं
हाल ही में हुआ था अशोक खेमका का 53वां तबादला
बता दें कि अशोक खेमका हरियाणा के वरिष्ठ IAS हैं. हो अपनी साफ और ईमानदार छवि के साथ-साथ अपने तबादलों के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में अशोक खेमका का 53वां तबादला हुआ था. खेमका का ये तबादला करीब 8 महीने बाद हुआ था.
जानिए आखिर कौन हैं IAS अशोक खेमका ?
1991 बैच के आईएएस अधिकारी खेमका की गिनती बेहद ईमानदार अधिकारियों में होती है. वो जिस विभाग में रहे, वहां अनियमितताओं का खुलकर विरोध किया. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में भी खेमका भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे. उन्होंने हरियाणा के नेता कृष्ण कुमार बेदी के खिलाफ मोर्चा खोला था. एक जीप के दुरुपयोग को लेकर खेमका की उन्हीं के विभाग के मंत्री रहे कृष्ण कुमार बेदी के बीच ठन गई थी.