हैदराबाद : नागरिकता कानून को लेकर हो रहे हिंसात्मक आंदोलन पर आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमें विरोध करने का अधिकार है, लेकिन हम इस हिंसा की निंदा करते हैं. जो कोई भी हिंसा में शामिल है वह पूरे विरोध का दुश्मन है. विरोध प्रदर्शन किया जाना चाहिए, लेकिन यह सफल तब होगा जब शांति के साथ होगा.
दरअसल आज हैदराबाद में स्थित ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम (AIMIM) के मुख्य कार्यालय में यूनाइटेड मुस्लिम एक्शन कमेटी की बैठक हुई. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं- जानिए, क्या है नागरिकता संशोधन कानून की वास्तविकता
बैठक के बाद ओवैसी ने बोला कि इस कानून का पुरजोर विरोध करना है लेकिन पुलिस की अनुमति लेने के बाद और शांति से संपन्न होना चाहिए. जैसा कि आप जानते हैं कि लखनऊ और दिल्ली में पुलिस ने बर्बरतापूर्ण हिंसा की, वहीं मंगलुरु में दो मुसलमानों की मौत हो गई. अगर हिंसा होती है तो हम इसकी निंदा करेंगे और इससे खुद को अलग कर लेंगे.