नई दिल्ली: शिवसेना के वरिष्ठ नेता अरविंद सावंत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कौवे के श्राप से गाय नहीं मरती. भाजपा के हाथ से सत्ता चली गई है, तो वह कुछ न कुछ तो बोलेगी.
ईटीवी भारत से बात करते हुए सावंत ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए, जो नेता साथ आए हैं वह बहुत अनुभवी हैं, और अब सब नेताओं को यह बताना होगा कि सब लोग साथ आकर काम किस तरह किया जाता है.
सावंत ने सामना में छपे एक लेख जिसमें पीएम मोदी को उद्धव ठाकरे का बड़ा भाई बताकर सहयोग मांगा किया,को लेकर कहा कि पीएम मोदी ने स्वंय उद्धव ठाकरे को अपना छोटा भाई कहा था, और अब उनका छोटा भाई सीएम बना है.
उन्होंने कहा कि बेमौसमी बारिश के कारण किसानों की फसल खराब हो गई है. इस कारण किसान आत्माहत्या कर रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी को आगे आकर किसानों की मदद करनी चाहिए.
पढ़ें- गोडसे को देशभक्त बताने वाली पार्टी से कांग्रेस ने किया है गठबंधन : भाजपा
गोवा में सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि गोवा मे भाजपा अल्पमत में थे, लेकिन कांग्रेस के द्वारा कदम न उठाने के कारण उन्होंने वहां सरकार बना ली. सावंत ने आगे कहा कि भाजपा को मुहारत हासिल है कि अल्पमत में होने के बाद भी सरकार बना लेती है.
उन्होंने दावा करते हुए कहा यह सरकार पांच चलेगी और बहतर कार्य करेगी.