नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन में रियायतें देने के केंद्र के फैसले के बाद सोमवार (18 मई) से शहर में विभिन्न आर्थिक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी.
उन्होंने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ज्यादातर लोगों ने सुझाव दिया है कि स्कूलों, कॉलेजों, स्पा, स्विमिंग पूलों और मॉलों को 17 मई के बाद न खोला जाए और मेट्रो की सीमित सेवाएं ही शुरू की जाएं.
उन्होंने कहा, 'हमें अर्थव्यवस्था बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.'
उन्होंने कहा कि लोगों ने सुझाव दिया कि मास्क न पहनने वाले और सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को 17 मई के बाद लॉकडाउन में रियायतें देने पर लोगों से अच्छे सुझाव मिले हैं.
केजरीवाल ने कहा, 'हमें बाजार संघों से भी सुझाव मिले हैं और उनमें से ज्यादातर ने सम-विषम आधार पर बाजारों को खोलने की पैरवी की है.'