नई दिल्ली : ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को उल्टा लटकाने वाला बयान देने वाले भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने ओवैसी पर पहले कांग्रेस और फिर टीआरएस के लिए दलाली करने का आरोप लगाया है.
अरविंद ने कहा आप (असदुद्दीन ओवैसी) एक मसखरे की तरह दिखते हैं, इसलिए आपको उल्टा लटका दिया जाएगा, जोकर सर्कस में ऐसा करते हैं. इसमें कोई बुराई नहीं है.
उन्होंने कहा कि आप मुस्लिम वोटों के दलाल हैं, पहले कांग्रेस दलाली के लिए आपको भुगतान करती थी, अब टीआरएस भुगतान करती है.
पढ़ें- हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी गिरफ्तारी को तैयार, JNU हिंसा की ली थी जिम्मेदारी
बता दें कि भाजपा सांसद ने इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ओवैसी को उल्टी लटका दूंगा.