ETV Bharat / bharat

अरुणाचल के राज्यपाल ने गृह मंत्री से की मुलाकात, तीन जिलों के लिए मांगी मदद - चांगलांग

अरुणाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे उग्रवाद को देखते हुए वहां के राज्यपाल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जानें अपनी मुलाकात में उन्होंने गृह मंत्री को प्रदेश के किन-किन चिंताजनक मुद्दों से अवगत कराया....

अरुणाचल के राज्यपाल डॉ बी डी मिश्ना ने की अमित शाह से मुलाकात
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 5:12 PM IST

नई दिल्लीः अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल डॉ बीडी मिश्रा ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
अपनी मुलाकात में उन्होंने राज्य के मौजूदा हालात पर चर्चा की.

आपको बता दें इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी अमित शाह से मिले थे. उन्होंने शाह को अपने राज्य की वर्तमान स्थिति से भी अवगत कराया था.

अरुणाचल के राज्यपाल डॉ बी डी मिश्ना ने अमित शाह से मुलाकात की

राज्यपाल मिश्रा ने शाह को नॉर्थ ब्लॉक में बुलाया और उन्हें राज्य की सुरक्षा से जुड़े हालातों के बारे में जानकारी दी.

मिश्रा ने शाह से अरुणाचल के तिरप जिले में हुई विधायक की हत्या के मामले के बारे में भी बात की.

बता दें तिरप जिले की खोनसा पश्चिम सीट से विधायक तिरोंग अबोह समेत 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी.

इस हत्या के पीछे एनएससीएन-आईएम के उग्रवादियों का हाथ था, जिन्होंने ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी.

पढ़ेंः PM मोदी से मिले सीएम पटनायक, कहा- ओडिशा को मिले विशेष राज्य का दर्जा

सूत्रों से जानकारी मिली है कि मिश्रा ने शाह से राज्य के तीन जिलों में उग्रवाद की समस्या से से निपटने में मदद का आग्रह किया है. जिसके लिए उन्होंने राज्य पुलिस बल का आधुनिकीकरण करने की अपील की है.

मिश्रा ने म्यांमार की सीमा से जुड़े तीन जिलों में उग्रवाद की समस्या की जानकारी शाह को दी है. यह तीन पूर्वी जिले तिरप, चांगलांग और लोंगडिंग हैं.

राज्यपाल ने शाह से यह अपील भी की है, कि पुलिस कर्मियों की आवास सुविधाओं के लिए आवश्यक केंद्रीय सहायता दी जाए.

नई दिल्लीः अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल डॉ बीडी मिश्रा ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
अपनी मुलाकात में उन्होंने राज्य के मौजूदा हालात पर चर्चा की.

आपको बता दें इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी अमित शाह से मिले थे. उन्होंने शाह को अपने राज्य की वर्तमान स्थिति से भी अवगत कराया था.

अरुणाचल के राज्यपाल डॉ बी डी मिश्ना ने अमित शाह से मुलाकात की

राज्यपाल मिश्रा ने शाह को नॉर्थ ब्लॉक में बुलाया और उन्हें राज्य की सुरक्षा से जुड़े हालातों के बारे में जानकारी दी.

मिश्रा ने शाह से अरुणाचल के तिरप जिले में हुई विधायक की हत्या के मामले के बारे में भी बात की.

बता दें तिरप जिले की खोनसा पश्चिम सीट से विधायक तिरोंग अबोह समेत 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी.

इस हत्या के पीछे एनएससीएन-आईएम के उग्रवादियों का हाथ था, जिन्होंने ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी.

पढ़ेंः PM मोदी से मिले सीएम पटनायक, कहा- ओडिशा को मिले विशेष राज्य का दर्जा

सूत्रों से जानकारी मिली है कि मिश्रा ने शाह से राज्य के तीन जिलों में उग्रवाद की समस्या से से निपटने में मदद का आग्रह किया है. जिसके लिए उन्होंने राज्य पुलिस बल का आधुनिकीकरण करने की अपील की है.

मिश्रा ने म्यांमार की सीमा से जुड़े तीन जिलों में उग्रवाद की समस्या की जानकारी शाह को दी है. यह तीन पूर्वी जिले तिरप, चांगलांग और लोंगडिंग हैं.

राज्यपाल ने शाह से यह अपील भी की है, कि पुलिस कर्मियों की आवास सुविधाओं के लिए आवश्यक केंद्रीय सहायता दी जाए.

Intro:New Delhi: Aruanchal Pradesh Governor Dr BD Mishra called on Union Home Minister Amit Shah on Tuesday and discussed about the prevailing law and order situation of the state.


Body:Governor Mishra called on Shah at North Block and briefed him about the security scenario of the state. It is learnt that Mishra has also briefed Shah on the recent ambush where NPP MLA Taron Aboh and 10 others were killed by suspected NSCN-IM in Tirap district of Arunachal Pradesh.

Shah, according to the sources, has been urged to modernise the state police force to tackle insurgency problem in three districts of the state.

Mishra has briefed Shah about the insurgency problem in the eastern district of Arunachal Pradesh namely Tirap, Changlang and Longding, all these districts share their boundary with Myanmar.


Conclusion:The Governor has also appealed Shah to provide required central assistance for accommodation facilities for police personnel.

On Monday too, Governor Mishra met Shah and discussed about the present scenario of the state.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.