नई दिल्लीः अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल डॉ बीडी मिश्रा ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
अपनी मुलाकात में उन्होंने राज्य के मौजूदा हालात पर चर्चा की.
आपको बता दें इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी अमित शाह से मिले थे. उन्होंने शाह को अपने राज्य की वर्तमान स्थिति से भी अवगत कराया था.
राज्यपाल मिश्रा ने शाह को नॉर्थ ब्लॉक में बुलाया और उन्हें राज्य की सुरक्षा से जुड़े हालातों के बारे में जानकारी दी.
मिश्रा ने शाह से अरुणाचल के तिरप जिले में हुई विधायक की हत्या के मामले के बारे में भी बात की.
बता दें तिरप जिले की खोनसा पश्चिम सीट से विधायक तिरोंग अबोह समेत 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी.
इस हत्या के पीछे एनएससीएन-आईएम के उग्रवादियों का हाथ था, जिन्होंने ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी.
पढ़ेंः PM मोदी से मिले सीएम पटनायक, कहा- ओडिशा को मिले विशेष राज्य का दर्जा
सूत्रों से जानकारी मिली है कि मिश्रा ने शाह से राज्य के तीन जिलों में उग्रवाद की समस्या से से निपटने में मदद का आग्रह किया है. जिसके लिए उन्होंने राज्य पुलिस बल का आधुनिकीकरण करने की अपील की है.
मिश्रा ने म्यांमार की सीमा से जुड़े तीन जिलों में उग्रवाद की समस्या की जानकारी शाह को दी है. यह तीन पूर्वी जिले तिरप, चांगलांग और लोंगडिंग हैं.
राज्यपाल ने शाह से यह अपील भी की है, कि पुलिस कर्मियों की आवास सुविधाओं के लिए आवश्यक केंद्रीय सहायता दी जाए.