ETV Bharat / bharat

जेटली से मिल जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने लगाई मदद की गुहार

नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की. जेटली ने इस मामले पर गौर करने का भरोसा दिया है.

जेटली से मिल जेट एयरवेज के कर्मचारि.
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 10:30 AM IST

नई दिल्ली/मुंबई: विमानन कंपनी जेट एयरवेज इस समय नकदी संकट से जूझ रही है. ऐसे में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस मामले पर गौर करने का भरोसा दिया है. इस बात की जानकारी कंपनी के मुख्य कार्यकारी विनय दुबे ने दी है.

etv
नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज.

इस बारे में दुबे ने महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुंगतिवार, नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला, कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी अमित अग्रवाल और पायलटों, इंजीनियरों, केबिन क्रू और ग्राउंड स्टाफ के कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ दिल्ली में जेटली से उनके आवास पर मुलाकात की.

मुलाकात के बाद दुबे ने कहा कि कर्मचारियों को बनाए रखने के लिये उन्हें कम से कम एक महीने का वेतन देना जरूरी है. उन्होंने कहा, 'वे जहां हैं वहां उन्हें बनाये रखने के लिये और उन्हें उम्मीद देने के लिये हमें उन्हें कम से कम एक महीने या अधिक का वेतन देने की जरूरत है. वित्त मंत्री ने इस मामले पर गौर करने का भरोसा दिया है.'

पढ़ें: 'आर्थिक इंजन' को फिर से शुरू करने में मदद करेगी 'न्याय' योजना: मनमोहन सिंह

आपको बता दें, जेट एयरवेज पैसे की कमी के कारण फिलहाल परिचालन बुधवार से निलंबित कर चुकी है. कंपनी मार्च महीने से किसी भी कर्मचारी को वेतन नहीं दे पायी है. दुबे ने कहा कि कम से कम एक महीने के वेतन का भुगतान करने के लिये कंपनी को करीब 170 करोड़ रुपये की जरूरत होगी.

etv
प्रदर्शन करते जेट एयरवेज के कर्मचारी.

दुबे ने बैठक के दौरान यह भी कहा कि विमानन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा जरूरी है. उन्होंने जेटली से खुला, पारदर्शी एवं प्रभावी बोली प्रक्रिया सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया.

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री मुंगतिवार ने मुंबई में कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने जेटली से बोली की प्रक्रिया को तेज करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, 'हमने कंपनी के लिये दो महीने के ईंधन के लिये उधार की भी मांग की.' जेट एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने जेटली से कहा कि कंपनी पैसे की कमी के कारण डूब रही है और 23 हजार लोगों की आजीविका खतरे में जा रही है.

etv
सड़कों पर उतरे जेट एयरवेज कर्मचारी.

इस बारे में नेशनल एविएटर्स गिल्ड के उपाध्यक्ष असीम वालियानी ने कहा, 'हमने वित्तमंत्री को कंपनी की खराब होती स्थिति के बारे में बताया. हमने उन्हें कहा कि बोली की प्रक्रिया को तेज करने और कंपनी को राशि मुहैया कराने की जरूरत है. जेटली बिक्री की प्रक्रिया को लेकर हमारी मांग से सहमत हुए. उन्होंने यह भी कहा कि वह बैंकों से बात करेंगे.'

गौरतलब है कि कर्जदाताओं की ओर से एसबीआई कैप्स ने इस महीने कंपनी की 75 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने के लिये बोलियां मंगायी थी.

नई दिल्ली/मुंबई: विमानन कंपनी जेट एयरवेज इस समय नकदी संकट से जूझ रही है. ऐसे में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस मामले पर गौर करने का भरोसा दिया है. इस बात की जानकारी कंपनी के मुख्य कार्यकारी विनय दुबे ने दी है.

etv
नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज.

इस बारे में दुबे ने महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुंगतिवार, नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला, कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी अमित अग्रवाल और पायलटों, इंजीनियरों, केबिन क्रू और ग्राउंड स्टाफ के कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ दिल्ली में जेटली से उनके आवास पर मुलाकात की.

मुलाकात के बाद दुबे ने कहा कि कर्मचारियों को बनाए रखने के लिये उन्हें कम से कम एक महीने का वेतन देना जरूरी है. उन्होंने कहा, 'वे जहां हैं वहां उन्हें बनाये रखने के लिये और उन्हें उम्मीद देने के लिये हमें उन्हें कम से कम एक महीने या अधिक का वेतन देने की जरूरत है. वित्त मंत्री ने इस मामले पर गौर करने का भरोसा दिया है.'

पढ़ें: 'आर्थिक इंजन' को फिर से शुरू करने में मदद करेगी 'न्याय' योजना: मनमोहन सिंह

आपको बता दें, जेट एयरवेज पैसे की कमी के कारण फिलहाल परिचालन बुधवार से निलंबित कर चुकी है. कंपनी मार्च महीने से किसी भी कर्मचारी को वेतन नहीं दे पायी है. दुबे ने कहा कि कम से कम एक महीने के वेतन का भुगतान करने के लिये कंपनी को करीब 170 करोड़ रुपये की जरूरत होगी.

etv
प्रदर्शन करते जेट एयरवेज के कर्मचारी.

दुबे ने बैठक के दौरान यह भी कहा कि विमानन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा जरूरी है. उन्होंने जेटली से खुला, पारदर्शी एवं प्रभावी बोली प्रक्रिया सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया.

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री मुंगतिवार ने मुंबई में कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने जेटली से बोली की प्रक्रिया को तेज करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, 'हमने कंपनी के लिये दो महीने के ईंधन के लिये उधार की भी मांग की.' जेट एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने जेटली से कहा कि कंपनी पैसे की कमी के कारण डूब रही है और 23 हजार लोगों की आजीविका खतरे में जा रही है.

etv
सड़कों पर उतरे जेट एयरवेज कर्मचारी.

इस बारे में नेशनल एविएटर्स गिल्ड के उपाध्यक्ष असीम वालियानी ने कहा, 'हमने वित्तमंत्री को कंपनी की खराब होती स्थिति के बारे में बताया. हमने उन्हें कहा कि बोली की प्रक्रिया को तेज करने और कंपनी को राशि मुहैया कराने की जरूरत है. जेटली बिक्री की प्रक्रिया को लेकर हमारी मांग से सहमत हुए. उन्होंने यह भी कहा कि वह बैंकों से बात करेंगे.'

गौरतलब है कि कर्जदाताओं की ओर से एसबीआई कैप्स ने इस महीने कंपनी की 75 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने के लिये बोलियां मंगायी थी.

ZCZC
URG COM ECO GEN NAT
.MUMBAI BCM1
BIZ-JET-DUBE
Jaitley promised to look into Jet Airways' issues: CEO
         New Delhi/Mumbai, Apr 20 (PTI) Finance Minister Arun
Jaitley has assured to look into cash-strapped Jet Airways'
issues that have forced the airline to halt operations
temporarily, its chief executive Vinay Dube said Saturday.
         Dube, along with Maharashtra Finance Minister Sudhir
Mungantiwar, civil aviation secretary Pradeep Singh Kharola,
the airline's chief financial officer Amit Agarwal,
representatives of pilots, engineers, cabin crew and ground
staff unions met Jaitley at his residence in Delhi.
         At least one month's salary was needed to be paid to
the employees for retaining them, Dube said, speaking to
reporters later.
         "To keep them where they are and to give them hope we
need to pay them at least a month's salary or more. The
finance minister has assured us to look into that," Dube said
after the meeting.
         Jet Airways, which ceased all operations Wednesday,
has not paid to its entire staff for March.
         Jet would require around Rs 170 crore to clear at
least one month's salary of its employees, Dube stated.
         During the meeting which lasted for more than an hour,
the Jet CEO also said that competition in the aviation sector
is "important" and requested the Union Finance Minister to
ensure an "open, transparent and efficient" bidding process.
         The Jet Aircraft Maintenance Engineers Welfare
Association (JAMEWA) also submitted a representation to
Jaitley, saying "the airline is sinking for want of funds and
taking away the livelihood of 23,000 people".
         It said the grounding of the carrier has affected not
only the airline's employees but others as well, such as the
passengers who are not only stranded across airports but are
also paying much higher price for the flights due to a sharp
spike in air fares.
         Shops in retail areas of airports are facing a "lull",
it said.
         "We explained to the finance minister the prevailing
situation at the carrier. We told him that the bidding process
has to be expedited and funds need to be infused. Jaitley
agreed with our demand on the sale process and also said that
he will talk to the banks," said Aseem Valiani, vice president
of the National Aviator's Guild (NAG), which represents around
1,000-odd pilots of Jet Airways.
         Valiani said that in their meeting with Kharola at
Rajiv Gandhi Bhawan (which houses the civil aviation ministry)
earlier in the day, the management sought six-months' credit
line with oil companies and extension of payment window to
airport operators.
         Earlier this month, SBI Caps, on behalf of the
lenders, invited bids for selling upto 75 percent stake in the
airline. PTI IAS RAM
KRK
KRK
04202314
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.