श्रीनगर : पाकिस्तान कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने से बाज नहीं आ रहा है. हालांकि भारतीय सेना के मुस्तैद जवान पाक की हर कोशिश को नाकाम कर रही है. सैनिकों ने किशन गंगा नदी के तट पर आवाजाही का पता लगाया है. कश्मीर के केरन सेक्टर में सेना ने सीमा पार से हथियारों की तस्करी के लिए पाक सेना द्वारा समर्थित आतंकियों के प्रयास को नाकाम कर दिया. सेना ने चार एके 74 राइफल, आठ मैगजीन, 240 एके राइफल बरामद की हैं.
बता दें सैनिकों ने किशन गंगा नदी के तट पर आवाजाही का पता लगाया और जम्मू और कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया. नदी के दूर किनारे से रस्सी से बंधे ट्यूब में कुछ वस्तुओं को ले जाने की कोशिश करते हुए 2-3 आतंकवादियों का पता लगाया गया. सैनिकों ने पहुंचकर हथियार बरामद किए.
लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस. राजू ने कहा कि इस साल हम घुसपैठ को काफी हद तक नाकाम करने में सफल रहे हैं. पिछले साल घुसपैठ का आंकड़ा (पाकिस्तान से) 130 के आसपास था, इस साल यह 30 से कम है. मेरा मानना है कि इससे आंतरिक स्थिति को भी सुधारने में मदद मिलेगी. हमारी खुफिया एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तानी सीमा पर लॉन्चपैड पर लगभग 250-300 आतंकवादी हैं. हमने उनकी घुसपैठ की हर कोशिश को नाकाम किया है.
उन्होंने कहा हमारे सतर्क सैनिकों ने निगरानी उपकरणों का उपयोग करते हुए, पाकिस्तान द्वारा तस्करी किए जा रहे हथियारों का एक खेप पकड़ा है. इससे पता चलता है कि पाकिस्तान के इरादे एक जैसे हैं. हम भविष्य में भी उनके बुरे इरादों से लड़ते रहेंगे.