श्रीनगर : जम्म-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने नौगाम सेक्टर में सेना की चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिसमें जवान बोपेंद्र सिंह शहीद हो गए, जबकि लांस नायक वेंकटेश और सिपाही शजल घायल हो गए, जिन्हें बाद में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन का माकूल जवाब दिया.
वहीं शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों को मार गिराया था. हालांकि इस दौरान सेना के एक मेजर रोहित मेहरा सहित सेना के तीन जवान भी घायल हुए थे.
तीन आतंकी हुए थे ढेर
आपको बता दें 30 अगस्त को सुरक्षा बलों की कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने श्रीनगर के पंथा चौक पर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नाके पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद संयुक्त दलों ने इस क्षेत्र की घेराबंदी की. हमले के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया. इस दौरान एएसआई बाबू राम शहीद हो गए.
पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, एएसआई शहीद
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के बाहरी इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये और प्रदेश पुलिस का एक सहायक उप निरीक्षक शहीद हो गया.
29 अगस्त को हुई मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के जदूरा इलाके में एनकाउंटर हुआ था, जिसमें तीन आतंकी मारे गए. इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. वहीं आतंकियों के पास से एक एके-47 राइफल समेत दो पिस्तौल बरामद की गई.
पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : पुलवामा मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, जवान शहीद
आपको बता दें कि पुलिस और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला हुआ था. सुरक्षाबलों को यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.