नई दिल्ली : सिक्किम के उत्तरी क्षेत्र के पर्वतीय इलाके लुगनाक ला में हिमस्खलन के बाद सेना का एक जवान लापता हो गया जबकि दूसरा अन्य घायल हो गया. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि दोनों जवान सेना के उस 17 सदस्यीय समूह का हिस्सा थे जो हिमस्खलन की चपेट में आ गये थे .
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'बर्फ हटाने वाली पार्टी अचानक हिमस्खलन की चपेट में आ गयी, सभी जवानों को वहां से निकाल लिया गया लेकिन एक जवान अब भी लापता है.'
उन्होंने बताया, 'एक सैनिक को गंभीर चोट आयी है जिसका इलाज चल रहा है . लापता जवान की खोज की जा रही है .'