ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : राजौरी में ना'पाक' फायरिंग, सेना का एक जवान शहीद

author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:33 PM IST

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से की गई नापाक फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. राजौरी में हुई इस फायरिंग का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. जानें पूरा विवरण

नायक सुभाष थापा

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी हुई. इस नापाक र गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. शुक्रवार को रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए. उन्होंने कहा, 'आज सुबह पांच बजकर 50 मिनट से सात बजकर 30 मिनट के बीच नौशेरा सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन हुआ.'

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा गोलीबारी और गोलाबारी के दौरान, एक जवान नायक सुभाष थापा (25) घायल हो गया.

घायल जवान सुभाष थापा को उधमपुर के सैन्य कमान अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई.

नायक सुभाष की शहादत पर उत्तरी कमान के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने उन्हें नमन किया.

naik subhash thapa
नायक सुभाष थापा की शहादत पर ट्वीट

नॉर्दन कमांड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी एक संदेश में लिखा गया, 'नायक सुभाष थापा के परिजनों के प्रति सहानुभूति और संवेदना. सभी रैंक इस सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं.'

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी हुई. इस नापाक र गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. शुक्रवार को रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए. उन्होंने कहा, 'आज सुबह पांच बजकर 50 मिनट से सात बजकर 30 मिनट के बीच नौशेरा सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन हुआ.'

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा गोलीबारी और गोलाबारी के दौरान, एक जवान नायक सुभाष थापा (25) घायल हो गया.

घायल जवान सुभाष थापा को उधमपुर के सैन्य कमान अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई.

नायक सुभाष की शहादत पर उत्तरी कमान के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने उन्हें नमन किया.

naik subhash thapa
नायक सुभाष थापा की शहादत पर ट्वीट

नॉर्दन कमांड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी एक संदेश में लिखा गया, 'नायक सुभाष थापा के परिजनों के प्रति सहानुभूति और संवेदना. सभी रैंक इस सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं.'

ZCZC
PRI GEN NAT
.JAMMU DEL42
JK-CEASEFIRE
Army jawan killed in Pak shelling along LoC in Rajouri
         Jammu, Oct 11 (PTI) An Army jawan was killed when Pakistani troops resorted to firing and shelling along the Line of Control (LoC) in Jammu and Kashmir's Rajouri district on Friday, a defence spokesperson said.
         Two jawans were also injured in the Pakistani shelling in Akhnoor sector of Jammu district, officials said.
         "Today, the ceasefire violation took place in Nowshera sector from 5.50 am to 7.30 am," he said.
         During the firing and shelling by the Pakistan troops, one injured jawan, identified as Naik Subash Thapa, 25, was evacuated to the Military Command Hospital Udhampur, but later succumbed to injuries, the spokesperson said. PTI AB
KJ
KJ
10111847
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.