ETV Bharat / bharat

दोस्त की जन्मदिन पार्टी में गया था सेना का जवान, लड़ाई के बाद हुई हत्या - जवान की चाकू से हत्या

तेलंगाना में दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शरीक होने पहुंचे सेना के एक जवान की हत्या कर दी गई. मामला आपसी झगड़े का बताया जा रहा है. जानें पूरा मामला

प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 9:33 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 12:04 AM IST

हैदराबाद : आपसी झगड़े में सेना के एक जवान की हत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जवान दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शिरकत करने गया था.

मृतक जवान की पहचान प्रेम कुमार के रूप में हुई है. घर वालों ने बताया कि प्रेम कुमार कश्मीर में तैनात थे और वे तीन दिनों की छुट्टी पर अपने घर आए थे. घटना वारंगल जिले के नरसमपेट कस्बे की है. सेना के जवान प्रेम कुमार अपने एक दोस्त की पार्टी में शामिल थे.

वारंगल में सेना के जवान की हत्या

पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया. प्रेमकुमार ने झगड़े को शांत कराने के लिए बीच में हस्तक्षेप किया. इस दौरान कुछ युवकों ने उनसे भी बहस कर ली.

आपसी बहस के दौरान प्रेम कुमार को किसी ने चाकू मार दिया. चाकू लगने से जवान गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए हैदराबाद लाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई है.

हैदराबाद : आपसी झगड़े में सेना के एक जवान की हत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जवान दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शिरकत करने गया था.

मृतक जवान की पहचान प्रेम कुमार के रूप में हुई है. घर वालों ने बताया कि प्रेम कुमार कश्मीर में तैनात थे और वे तीन दिनों की छुट्टी पर अपने घर आए थे. घटना वारंगल जिले के नरसमपेट कस्बे की है. सेना के जवान प्रेम कुमार अपने एक दोस्त की पार्टी में शामिल थे.

वारंगल में सेना के जवान की हत्या

पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया. प्रेमकुमार ने झगड़े को शांत कराने के लिए बीच में हस्तक्षेप किया. इस दौरान कुछ युवकों ने उनसे भी बहस कर ली.

आपसी बहस के दौरान प्रेम कुमार को किसी ने चाकू मार दिया. चाकू लगने से जवान गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए हैदराबाद लाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई है.

Intro:Body:



Hyderabad, Oct 20 (IANS) An army jawan was killed in a quarrel during a friend's birthday party in Telangana's Warangal Rural district Saturday night, police said.



The incident occurred at Narsampet town in the district when Prem Kumar (28) was attending birthday party thrown by one of his friends.



A quarrel broke out on some issue between two groups at the party. Prem Kumar intervened to sort out the issue but a couple of youth entered into an argument with him and stabbed him.



The jawan sustained critical injuries and died while being shifted to Hyderabad for treatment.



According to Prem Kumar's family members, he was serving in Kashmir and had come home on leave three days ago.



Police registered a case and launched investigations. It set up a special team to track down the accused.

 


Conclusion:
Last Updated : Oct 21, 2019, 12:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.