द्रासः कारगिल की 20 वीं वर्षगांठ पर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने शुक्रवार को पाकिस्तान को चेतावनी दी. उन्होंने आगाह किया कि पाकिस्तान अगर युध्द में जाने का विकल्प चुनता है तो उसे बहुत ही महंगा पड़ेगा.
कारगिल विजय के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में रावत ने कहा कि कारगिल जैसी गलती पाकिस्तान दोबारा न करे. उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध जैसी स्थिति दोबारा बनती है तो पाक को करारा जवाब दिया जाएगा.
पढ़ें-येदियुरप्पा बनेंगे चौथी बार कर्नाटक के CM, जानें उनके बारे में सबकुछ
रावत ने कहा कि हम आर्टिलरी हथियार प्रणाली पर फोकस कर रहे हैं. साथ में कहा कि हम 2020 में हॉवित्जर प्राप्त कर लेंगे.
आर्मी चीफ ने बताया कि के -9 वज्र अब देश में निर्मित किया जा रहा है तथा दो बोफोर्स जैसे बंदूकें स्थानीय स्तर पर निर्मित की जा रही हैं.
आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति नियंत्रण में है और शान्ति कायम है. रावत ने लोगों को आश्वासन दिया और बताया कि जवान उनकी सुरक्षा के लिए सीमाओं पर पहरा देते रहेंगे.
रावत ने कहा कि मै अपने देशवासियों को बताना चाहता हूं कि आप सभी लोग निश्चिंत रहे.
उन्होंने कहा कि कारगिल की 20वीं वर्षगांठ पर आज ऑपरेशन विजय में भाग लेने वाले सैनिकों के गौरव और शौर्य को मनाया जा रहा है.साथ में बताया कि आज के दिन 26 जुलाई 1999 को भारत पाकिस्तान पर जीत को कारगिल दिवस के रुप में मनाया जाता है.