सुल्तानपुर लोधी : पंजाब के कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र में भारी मात्रा में विदेशी हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने से साफ इनकार कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किसी बहुत बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश की जा रही थी. ऑपरेशन जारी है.
कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र के कमालपुर पत्ती से पुलिस ने देर रात ऑपरेशन चलाकर भारी मात्रा में विदेशी हथियार बरामद किए. इस मामले में फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. फिलहाल ऑपरेशन जारी है.
पुलिस इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी दे सकती है.
सूत्रों के मुताबिक देश विरोधी गतिविधियों की साजिश रचने की सूचना पर पुलिस ने सुल्तानपुर लोधी के गांव कमालपुर-मोठावाल मे दबिश दी. जिसके बाद पुलिस को बड़ी मात्रा में विदेशी हथियार बरामद हुए.
सूत्र यह भी बताते है कि पुलिस ने अभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. जानकारी के अनुसार आरोपी अमृतसर, गुरदासपुर और सुल्तानपुर लोधी शहर व आसपास के गांवों से संबंधित हैं.