ETV Bharat / bharat

पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट में बाइडन ने ट्रंप को 'झूठा' कहा - donald trump joe biden

प्रेसिडेंशियल डिबेट
प्रेसिडेंशियल डिबेट
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 6:12 AM IST

Updated : Sep 30, 2020, 10:37 AM IST

10:36 September 30

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पहली बहस में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने कोरोनावायरस को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को निशाने पर लेते हुए उन्हें 'झूठा' कहा और एक ऐसा शख्स बताया जो कि यह 'नहीं जानता कि वह किस बारे में बात कर रहा है.' देश में 200,000 नागरिक इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं और अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंचा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 के लिए राष्ट्रपति ट्रंप और बाइडन के बीच पहली बहस मंगलवार की रात को क्लीवलैंड, ओहायो में हुई.

90 मिनट के लंबे कार्यक्रम में, कोविड-19 महामारी के लिए ट्रंप का भाषण कोविड-19 पर प्रतिक्रिया पर केंद्रित रहने वाली थी. लेकिन विवाद की शुरुआत ट्रंप द्वारा हालिया सुप्रीम कोर्ट के जज के चुनाव में अपनी पसंद एमी कोनी बैरेट को चुनने को लेकर हुई.

न्यायमूर्ति रूथ बेडर जिन्सबर्ग के निधन के बाद ट्रंप ने बैरेट को चुना, इस बात ने डेमोक्रेट्स के बीच आशंकाओं को जन्म दिया कि ट्रंप देश की सुप्रीम कोर्ट को 6-3 कंजर्वेटिव मेजोरिटी में मूव करने के लिए अपने एजेंडे के माध्यम से जोर दे रहे हैं.

ट्रंप ने बैरेट को चुनने पर कहा, 'और हम बस, चुनाव जीत गए और इसलिए हमें उन्हें चुनने का अधिकार है और बहुत लोग जानबूझकर इस बारे में अन्यथा कहेंगे.'

वहीं, बाइडन ने ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा, 'वह यहां जो कुछ कह रहे हैं, झूठ है. गलत समय पर एक गलत शख्स.'

बाइडन ने ट्रंप के कई दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह शख्स नहीं जानता कि वह किस बारे में बात कर रहा है.' बाइडन ने कोरोनोवायरस के संभावित उपाय के रूप में ब्लीच का उपयोग करने पर ट्रंप की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उनका मजाक भी उड़ाया.

ट्रंप के लिए, उनके पुन: चुनाव अभियान में यह निर्णायक क्षण तब आया है जब न्यूयॉर्क टाइम्स की जांच में ट्रंप के करों पर चौंकाने वाला खुलासा सामने आया था. टाइम्स ने रिपोर्ट किया कि, संघीय आय करों में ट्रंप ने सिर्फ 750 डॉलर का भुगतान किया. जिस वर्ष वह राष्ट्रपति के लिए चुनाव लड़े थे और व्हाइट हाउस में अपने कार्यकाल के पहले वर्ष में थे, ट्रंप ने पिछले 15 वर्षों में से 10 वर्ष में कोई संघीय आय करों का भुगतान नहीं किया.

पूर्व विदेश मंत्री हिलरी क्लिंटन ने नेटवर्क टेलीविजन पर कहा कि वह इस बहस को बड़ी दिलचस्पी से देख रही हैं.

फॉक्स न्यूज के एंकर क्रिस वालेस ने इस बहस को मॉडरेट किया है, और बहस को छह भागों में विभाजित किया - कोरोनोवायरस महामारी, सुप्रीम कोर्ट, ट्रंप और बाइडन के रिकॉर्ड, अर्थव्यवस्था, चुनाव की इंटेग्रिटी और हमारे शहरों में दौड़ और हिंसा.

ट्रंप इस बात को जोरशोर से कह रहे हैं कि वह बाइडन पर ऑल-आउट हमले की तैयारी कर रहे हैं, जैसा कि उन्होंने पहले किया. वह बताएंगे कि बाइडन और उनके बेटे हंटर बाइडन ने भ्रष्टाचार से लाभ कमाया है.

अगले महीने दो और बहस हो रही है, 15 अक्टूबर को मयामी (फ्लोरिडा) और 22 अक्टूबर को नैशविले (टेनेसी) में.

हालिया सर्वे से पता चलता है कि ट्रंप की लोकप्रियता 2016 के बाद से लुढ़क गई है. बाइडन सभी सर्वे में ट्रंप से आगे हैं, भले ही अंतर ज्यादा न हो.

09:20 September 30

ट्रंप और बाइडेन के बीच पहली बहस खत्म

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बीच राष्ट्रपति चुनाव की पहली आधिकारिक बहस (प्रेसडेंशियल डिबेट) हुई. इस दौरान स्वास्थ्य देखभाल, कोरोना वायरस और सर्वोच्च न्यायालय के भविष्य जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.

दोनों दावेदार एक दूसरे को बार-बार टोकते भी नजर आए. इससे नाराज बाइडेन ने ट्रंप से कहा , 'क्या तुम चुप होगे?' बाइडेन ने ट्रंप के उच्च न्यायालय की प्रमुख, एमी कोनी बैरेट को दिवंगत न्यायमूर्ति रूथ बेडर गिन्सबर्ग की जगह नियुक्त करने की पुष्टि करने पर प्रतिशोध में उच्चतम न्यायालय का विस्तार करने के सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया, जिस पर राष्ट्रपति भड़क गए थे.

बाइडेन ने कहा कि तथ्य यह है कि उन्होंने जो कुछ भी अब तक कहा वह केवल झूठ है.

ट्रंप बहस के शुरुआती क्षणों में स्वास्थ्य देखभाल के लिए 'अफोर्डबल केयर एक्ट' को बदलने के अपने फैसले का बचाव करने में संघर्ष करते दिखे और बैरेट के अपने नामांकन का बचाव करते हुए कहा, 'मेरा चयन तीन साल के लिए नहीं, चार साल के लिए हुआ था.'

अमेरिका में तीन नवम्बर को होने वाले चुनाव से पहले ट्रंप और बाइडेन के बीच तीन बार इस तरह की बहस होगी. बहस क्लेवलैंड में आयोजित की गई. इसका संचालन फॉक्स न्यूज के मशहूर एंकर क्रिस वालास ने किया.  

दूसरी बहस 15 अक्टूबर और तीसरी बहस 22 अक्टूबर को होगी.

बहस के दौरान भारत का भी मुद्दा उठा. ट्रंप ने कहा कि भारत, चीन और रूस जैसे देशों में कोरोना से मरने वालों की संख्या छुपाई जाती है. 

08:18 September 30

प्रेसिडेंशियल डिबेट
प्रेसिडेंशियल डिबेट

07:51 September 30

प्रेसिडेंशियल डिबेट
प्रेसिडेंशियल डिबेट

बाइडेन- ट्रंप अमेरिकन इतिहास के सबसे खराब राष्ट्रपति हैं. उन्हें गोल्फ कोर्स से निकलकर काम करने की जरूरत है.  

ट्रंप - हमने बहुत अच्छा काम किया. अच्छा काम करना आपके खून में नहीं है.

07:45 September 30

क्यों करते हैं बड़ी रैली-

रैली के आयोजन पर बहस

बाइडेन ने कहा - ट्रंप बड़ी रैली को संबोधित कर रहे हैं. इससे कोरोना का खतरा और बढ़ सकता है.  

ट्रंप ने कहा- इसमें कोई दिक्कत नहीं है. मैं लोकप्रिय नेता हूं. लोग मुझे सुनने आते हैं. मैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता हूं.  

07:38 September 30

मास्क पहनने का ट्रंप क्यों उड़ाते हैं मजाक

मास्क पर नोंक-झोंक

बाइडेन ने कहा- अमेरिका में दो लाख लोग मर चुके हैं. लेकिन ट्रंप हैं कि मास्क पहनने का भी मजाक बनाते हैं.  

ट्रंप ने कहा- मैं बाइडेन की तरह मास्क नहीं पहनता हूं, लेकिन 200 फीट की दूरी से बात करता हूं, इससे बड़ा मास्क क्या होगा.  

07:31 September 30

बाइडेन ने कोरोना वैक्सीन पर उठाए सवाल

कोरोना वैक्सीन पर सवाल

बाइडेन ने कहा कि ट्रंप ने वैज्ञानिकों पर अनुचित दबाव डाला. लेकिन इतनी जल्दी वैक्सीन उपलब्ध नहीं होता है. अगर आ भी जाए,तो उसके डिस्ट्रीब्यूशन में दिक्कतें आएंगी. अगले साल मध्य तक ही यह उपलब्ध हो पाएगा, लेकिन ट्रंप बता रहे हैं कि जैसे अभी ही यह मार्केट में आ जाएगा.  

07:26 September 30

बाइडेन ने ट्रंप को कहा- चुप रहो

बाइडेन ने ट्रंप को कहा- चुप रहो

बाइडेन ने कहा- ट्रंप आप चुप रहो. लेकिन ट्रंप ने अपनी बात जारी रखी. उन्होंने कहा कि पिछले 47सालों से डेमोक्रेट्स ने कुछ नहीं किया. 

07:25 September 30

कोरोना को लेकर नोंक-झोंक, ट्रंप बोले- आंकड़े छिपाता है भारत

कोरोना पर बहस

कोरोना पर तीखी बहस. ट्रंप ने कहा कि लॉकडाउन करने से अर्थव्यवस्था खराब हो जाती. लोग नहीं चाहते थे कि प्रतिबंध लगे. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. मास्क लगाते रहे. सैनिटाइजर का प्रयोग किया. इसका मतलब है कि वे अहतियात बरतते हुए बाहर निकल रहे थे.

बाइडेन - मौत के आंकड़े कुछ और बयां कर रहे हैं. ट्रंप की नीति पूरी तरह से फेल रही. 

ट्रंप ने कहा कि रूस, चीन और भारत जैसे देश मौत के आंकड़े छिपाते हैं. 

07:04 September 30

रिपब्लिकन विचारधारा वाले जज किए गए नियुक्त- बाइडेन

बाइडेन ने कहा - ट्रंप ने रिपब्लिकन विचारधारा वाले जज को नियुक्त किया. 

07:01 September 30

जज की सही हुई नियुक्ति - ट्रंप

सुप्रीम कोर्ट में जज एमी बैरेट की नियुक्ति पर बोले ट्रंप -  सही फैसला, हमने चुनाव जीता है

06:57 September 30

हेल्थकेयर नीति पर तीखी बहस

जजों की नियुक्ति और हेल्थकेयर को लेकर ट्रंप और बाइडन के बीच तीखी बहस

जजों की बहाली और हेल्थकेयर को लेकर तीखी बहस हुई. 

06:55 September 30

नहीं मिलाए हाथ

दोनों नेताओं ने नहीं मिलाए हाथ . 

06:43 September 30

अमेरिका की स्वास्थ व्यवस्था पर बहस करते ट्रंप-बाइडेन

स्वास्थ व्यवस्था पर बहस

अमेरिका की स्वास्थ व्यवस्था पर बहस करते ट्रंप-बाइडेन

06:37 September 30

अमेरिका में पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट शुरू हो गई है.

अमेरिका में पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट शुरू हो गई है.

06:04 September 30

US: प्रेसिडेंशियल डिबेट लाइव-

वॉशिंगटन : किसी अन्य चुनावी वर्ष की तरह, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी, जो बाइडेन के बीच पहली बहस इस चुनावी रेस में निर्णायक हो सकती है, जिसका इतिहास पूरी तरह से अपरिवर्तित रहा है. डिबेट शुरू हो चुका है. 

राष्ट्रपति द्वारा कोरोना वायरस से निपटने पर अधिक चर्चा किए जाने की संभावना है. बहस के दौरान महामारी के मद्देनजर दोनों उम्मदीवार पोडियम से दूर रहेंगे और पारंपरिक हैंडशेक भी नहीं करेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 के भाषण के शोर शराबे को काबू में करना मुश्किल रहेगा, कोरोना ने स्कूलों और व्यवसायों को बंद कर दिया है और नस्लीय न्याय विरोध प्रदर्शनों ने पुलिस द्वारा काले लोगों की हाई-प्रोफाइल हत्याओं की एक श्रृंखला के बाद देश में तबाही मचा दी है.

इस तमाम उथल-पुथल के बावजूद राष्ट्रपति पद की दौड़ काफी हद तक अपरिवर्तित रही है, खास कर उस समय से जब मार्च में बिडेन ने डेमोक्रेटिक उम्म्दीवार के तौर पर मैदान में उतरे.

ट्रंप द्वारा महामारी से निपटने के लिए उठाए गए कदमों से लोगों में निराशा है, हालांकि उनके समर्थन का आधार काफी हद तक अपरिवर्तित रहा है. उन्होंने वृद्ध और महिला मतदाताओं के दूर होते देखा है, विशेष रूप से उपनगरों में और 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों पाने का उनका रास्ता सिकुड़ता जा रहा है.

एक दूसरे को पसंद नहीं करने वाले दो लोगों के बीच एक तेज तर्रार बहस का अनुमान लगाए जा रहें हैं.

इस बीच बिडेन के अभियान ने रात में होने वाली डिबेट के महत्व को कम कर दिया है. उनका मानना है कि महामारी और पस्त अर्थव्यवस्था किसी भी बहस के चरण में गलतफहमी को पीछे छोड़ देगी.

पढ़ें - कम कर चुकाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने आजमाए ज्यादा पैंतरे

इसके विपरीत, ट्रंप अभियान ने जंग की भयावहता को निभाया है, उनका विश्वास है कि यह राष्ट्रपति के लिए बिडेन को नुकसान पहुंचाने और दौड़ में बने रहने के लिए महत्वपूर्ण पल होगा.

पोल्स का सुझाव है कि 2016 के अभियान के मुकाबले इस बार अघोषित मतदाता कम हैं. पिछले चुनावों में कई हाई-प्रोफाइल बहसें हुईं, जिनके बारे में माना जाता है कि उस समय के खेल में इन बहसों का प्रभाव था.

10:36 September 30

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पहली बहस में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने कोरोनावायरस को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को निशाने पर लेते हुए उन्हें 'झूठा' कहा और एक ऐसा शख्स बताया जो कि यह 'नहीं जानता कि वह किस बारे में बात कर रहा है.' देश में 200,000 नागरिक इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं और अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंचा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 के लिए राष्ट्रपति ट्रंप और बाइडन के बीच पहली बहस मंगलवार की रात को क्लीवलैंड, ओहायो में हुई.

90 मिनट के लंबे कार्यक्रम में, कोविड-19 महामारी के लिए ट्रंप का भाषण कोविड-19 पर प्रतिक्रिया पर केंद्रित रहने वाली थी. लेकिन विवाद की शुरुआत ट्रंप द्वारा हालिया सुप्रीम कोर्ट के जज के चुनाव में अपनी पसंद एमी कोनी बैरेट को चुनने को लेकर हुई.

न्यायमूर्ति रूथ बेडर जिन्सबर्ग के निधन के बाद ट्रंप ने बैरेट को चुना, इस बात ने डेमोक्रेट्स के बीच आशंकाओं को जन्म दिया कि ट्रंप देश की सुप्रीम कोर्ट को 6-3 कंजर्वेटिव मेजोरिटी में मूव करने के लिए अपने एजेंडे के माध्यम से जोर दे रहे हैं.

ट्रंप ने बैरेट को चुनने पर कहा, 'और हम बस, चुनाव जीत गए और इसलिए हमें उन्हें चुनने का अधिकार है और बहुत लोग जानबूझकर इस बारे में अन्यथा कहेंगे.'

वहीं, बाइडन ने ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा, 'वह यहां जो कुछ कह रहे हैं, झूठ है. गलत समय पर एक गलत शख्स.'

बाइडन ने ट्रंप के कई दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह शख्स नहीं जानता कि वह किस बारे में बात कर रहा है.' बाइडन ने कोरोनोवायरस के संभावित उपाय के रूप में ब्लीच का उपयोग करने पर ट्रंप की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उनका मजाक भी उड़ाया.

ट्रंप के लिए, उनके पुन: चुनाव अभियान में यह निर्णायक क्षण तब आया है जब न्यूयॉर्क टाइम्स की जांच में ट्रंप के करों पर चौंकाने वाला खुलासा सामने आया था. टाइम्स ने रिपोर्ट किया कि, संघीय आय करों में ट्रंप ने सिर्फ 750 डॉलर का भुगतान किया. जिस वर्ष वह राष्ट्रपति के लिए चुनाव लड़े थे और व्हाइट हाउस में अपने कार्यकाल के पहले वर्ष में थे, ट्रंप ने पिछले 15 वर्षों में से 10 वर्ष में कोई संघीय आय करों का भुगतान नहीं किया.

पूर्व विदेश मंत्री हिलरी क्लिंटन ने नेटवर्क टेलीविजन पर कहा कि वह इस बहस को बड़ी दिलचस्पी से देख रही हैं.

फॉक्स न्यूज के एंकर क्रिस वालेस ने इस बहस को मॉडरेट किया है, और बहस को छह भागों में विभाजित किया - कोरोनोवायरस महामारी, सुप्रीम कोर्ट, ट्रंप और बाइडन के रिकॉर्ड, अर्थव्यवस्था, चुनाव की इंटेग्रिटी और हमारे शहरों में दौड़ और हिंसा.

ट्रंप इस बात को जोरशोर से कह रहे हैं कि वह बाइडन पर ऑल-आउट हमले की तैयारी कर रहे हैं, जैसा कि उन्होंने पहले किया. वह बताएंगे कि बाइडन और उनके बेटे हंटर बाइडन ने भ्रष्टाचार से लाभ कमाया है.

अगले महीने दो और बहस हो रही है, 15 अक्टूबर को मयामी (फ्लोरिडा) और 22 अक्टूबर को नैशविले (टेनेसी) में.

हालिया सर्वे से पता चलता है कि ट्रंप की लोकप्रियता 2016 के बाद से लुढ़क गई है. बाइडन सभी सर्वे में ट्रंप से आगे हैं, भले ही अंतर ज्यादा न हो.

09:20 September 30

ट्रंप और बाइडेन के बीच पहली बहस खत्म

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बीच राष्ट्रपति चुनाव की पहली आधिकारिक बहस (प्रेसडेंशियल डिबेट) हुई. इस दौरान स्वास्थ्य देखभाल, कोरोना वायरस और सर्वोच्च न्यायालय के भविष्य जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.

दोनों दावेदार एक दूसरे को बार-बार टोकते भी नजर आए. इससे नाराज बाइडेन ने ट्रंप से कहा , 'क्या तुम चुप होगे?' बाइडेन ने ट्रंप के उच्च न्यायालय की प्रमुख, एमी कोनी बैरेट को दिवंगत न्यायमूर्ति रूथ बेडर गिन्सबर्ग की जगह नियुक्त करने की पुष्टि करने पर प्रतिशोध में उच्चतम न्यायालय का विस्तार करने के सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया, जिस पर राष्ट्रपति भड़क गए थे.

बाइडेन ने कहा कि तथ्य यह है कि उन्होंने जो कुछ भी अब तक कहा वह केवल झूठ है.

ट्रंप बहस के शुरुआती क्षणों में स्वास्थ्य देखभाल के लिए 'अफोर्डबल केयर एक्ट' को बदलने के अपने फैसले का बचाव करने में संघर्ष करते दिखे और बैरेट के अपने नामांकन का बचाव करते हुए कहा, 'मेरा चयन तीन साल के लिए नहीं, चार साल के लिए हुआ था.'

अमेरिका में तीन नवम्बर को होने वाले चुनाव से पहले ट्रंप और बाइडेन के बीच तीन बार इस तरह की बहस होगी. बहस क्लेवलैंड में आयोजित की गई. इसका संचालन फॉक्स न्यूज के मशहूर एंकर क्रिस वालास ने किया.  

दूसरी बहस 15 अक्टूबर और तीसरी बहस 22 अक्टूबर को होगी.

बहस के दौरान भारत का भी मुद्दा उठा. ट्रंप ने कहा कि भारत, चीन और रूस जैसे देशों में कोरोना से मरने वालों की संख्या छुपाई जाती है. 

08:18 September 30

प्रेसिडेंशियल डिबेट
प्रेसिडेंशियल डिबेट

07:51 September 30

प्रेसिडेंशियल डिबेट
प्रेसिडेंशियल डिबेट

बाइडेन- ट्रंप अमेरिकन इतिहास के सबसे खराब राष्ट्रपति हैं. उन्हें गोल्फ कोर्स से निकलकर काम करने की जरूरत है.  

ट्रंप - हमने बहुत अच्छा काम किया. अच्छा काम करना आपके खून में नहीं है.

07:45 September 30

क्यों करते हैं बड़ी रैली-

रैली के आयोजन पर बहस

बाइडेन ने कहा - ट्रंप बड़ी रैली को संबोधित कर रहे हैं. इससे कोरोना का खतरा और बढ़ सकता है.  

ट्रंप ने कहा- इसमें कोई दिक्कत नहीं है. मैं लोकप्रिय नेता हूं. लोग मुझे सुनने आते हैं. मैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता हूं.  

07:38 September 30

मास्क पहनने का ट्रंप क्यों उड़ाते हैं मजाक

मास्क पर नोंक-झोंक

बाइडेन ने कहा- अमेरिका में दो लाख लोग मर चुके हैं. लेकिन ट्रंप हैं कि मास्क पहनने का भी मजाक बनाते हैं.  

ट्रंप ने कहा- मैं बाइडेन की तरह मास्क नहीं पहनता हूं, लेकिन 200 फीट की दूरी से बात करता हूं, इससे बड़ा मास्क क्या होगा.  

07:31 September 30

बाइडेन ने कोरोना वैक्सीन पर उठाए सवाल

कोरोना वैक्सीन पर सवाल

बाइडेन ने कहा कि ट्रंप ने वैज्ञानिकों पर अनुचित दबाव डाला. लेकिन इतनी जल्दी वैक्सीन उपलब्ध नहीं होता है. अगर आ भी जाए,तो उसके डिस्ट्रीब्यूशन में दिक्कतें आएंगी. अगले साल मध्य तक ही यह उपलब्ध हो पाएगा, लेकिन ट्रंप बता रहे हैं कि जैसे अभी ही यह मार्केट में आ जाएगा.  

07:26 September 30

बाइडेन ने ट्रंप को कहा- चुप रहो

बाइडेन ने ट्रंप को कहा- चुप रहो

बाइडेन ने कहा- ट्रंप आप चुप रहो. लेकिन ट्रंप ने अपनी बात जारी रखी. उन्होंने कहा कि पिछले 47सालों से डेमोक्रेट्स ने कुछ नहीं किया. 

07:25 September 30

कोरोना को लेकर नोंक-झोंक, ट्रंप बोले- आंकड़े छिपाता है भारत

कोरोना पर बहस

कोरोना पर तीखी बहस. ट्रंप ने कहा कि लॉकडाउन करने से अर्थव्यवस्था खराब हो जाती. लोग नहीं चाहते थे कि प्रतिबंध लगे. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. मास्क लगाते रहे. सैनिटाइजर का प्रयोग किया. इसका मतलब है कि वे अहतियात बरतते हुए बाहर निकल रहे थे.

बाइडेन - मौत के आंकड़े कुछ और बयां कर रहे हैं. ट्रंप की नीति पूरी तरह से फेल रही. 

ट्रंप ने कहा कि रूस, चीन और भारत जैसे देश मौत के आंकड़े छिपाते हैं. 

07:04 September 30

रिपब्लिकन विचारधारा वाले जज किए गए नियुक्त- बाइडेन

बाइडेन ने कहा - ट्रंप ने रिपब्लिकन विचारधारा वाले जज को नियुक्त किया. 

07:01 September 30

जज की सही हुई नियुक्ति - ट्रंप

सुप्रीम कोर्ट में जज एमी बैरेट की नियुक्ति पर बोले ट्रंप -  सही फैसला, हमने चुनाव जीता है

06:57 September 30

हेल्थकेयर नीति पर तीखी बहस

जजों की नियुक्ति और हेल्थकेयर को लेकर ट्रंप और बाइडन के बीच तीखी बहस

जजों की बहाली और हेल्थकेयर को लेकर तीखी बहस हुई. 

06:55 September 30

नहीं मिलाए हाथ

दोनों नेताओं ने नहीं मिलाए हाथ . 

06:43 September 30

अमेरिका की स्वास्थ व्यवस्था पर बहस करते ट्रंप-बाइडेन

स्वास्थ व्यवस्था पर बहस

अमेरिका की स्वास्थ व्यवस्था पर बहस करते ट्रंप-बाइडेन

06:37 September 30

अमेरिका में पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट शुरू हो गई है.

अमेरिका में पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट शुरू हो गई है.

06:04 September 30

US: प्रेसिडेंशियल डिबेट लाइव-

वॉशिंगटन : किसी अन्य चुनावी वर्ष की तरह, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी, जो बाइडेन के बीच पहली बहस इस चुनावी रेस में निर्णायक हो सकती है, जिसका इतिहास पूरी तरह से अपरिवर्तित रहा है. डिबेट शुरू हो चुका है. 

राष्ट्रपति द्वारा कोरोना वायरस से निपटने पर अधिक चर्चा किए जाने की संभावना है. बहस के दौरान महामारी के मद्देनजर दोनों उम्मदीवार पोडियम से दूर रहेंगे और पारंपरिक हैंडशेक भी नहीं करेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 के भाषण के शोर शराबे को काबू में करना मुश्किल रहेगा, कोरोना ने स्कूलों और व्यवसायों को बंद कर दिया है और नस्लीय न्याय विरोध प्रदर्शनों ने पुलिस द्वारा काले लोगों की हाई-प्रोफाइल हत्याओं की एक श्रृंखला के बाद देश में तबाही मचा दी है.

इस तमाम उथल-पुथल के बावजूद राष्ट्रपति पद की दौड़ काफी हद तक अपरिवर्तित रही है, खास कर उस समय से जब मार्च में बिडेन ने डेमोक्रेटिक उम्म्दीवार के तौर पर मैदान में उतरे.

ट्रंप द्वारा महामारी से निपटने के लिए उठाए गए कदमों से लोगों में निराशा है, हालांकि उनके समर्थन का आधार काफी हद तक अपरिवर्तित रहा है. उन्होंने वृद्ध और महिला मतदाताओं के दूर होते देखा है, विशेष रूप से उपनगरों में और 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों पाने का उनका रास्ता सिकुड़ता जा रहा है.

एक दूसरे को पसंद नहीं करने वाले दो लोगों के बीच एक तेज तर्रार बहस का अनुमान लगाए जा रहें हैं.

इस बीच बिडेन के अभियान ने रात में होने वाली डिबेट के महत्व को कम कर दिया है. उनका मानना है कि महामारी और पस्त अर्थव्यवस्था किसी भी बहस के चरण में गलतफहमी को पीछे छोड़ देगी.

पढ़ें - कम कर चुकाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने आजमाए ज्यादा पैंतरे

इसके विपरीत, ट्रंप अभियान ने जंग की भयावहता को निभाया है, उनका विश्वास है कि यह राष्ट्रपति के लिए बिडेन को नुकसान पहुंचाने और दौड़ में बने रहने के लिए महत्वपूर्ण पल होगा.

पोल्स का सुझाव है कि 2016 के अभियान के मुकाबले इस बार अघोषित मतदाता कम हैं. पिछले चुनावों में कई हाई-प्रोफाइल बहसें हुईं, जिनके बारे में माना जाता है कि उस समय के खेल में इन बहसों का प्रभाव था.

Last Updated : Sep 30, 2020, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.