तेलंगाना : ओमान में तस्करी का शिकार हुई हैदराबाद की एक लड़की की मां ने भारतीय दूतावास से संपर्क किया है. इसके साथ ही उसने केंद्र सरकार से अपनी बेटी की वापसी को सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है.
महिला का आरोप है कि उसकी बेटी को रोजगार देने के बहाने से एक स्थानीय एजेंट ने उनसे संपर्क साधा. इसके चलते ओमान से अपनी बेटी की वापसी सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने केंद्र सरकार और भारतीय दूतावास से संपर्क किया है.
पीड़िता नुशरत बेगम की मां बीबी फातिमा ने कहा, 'मैं हैदराबाद के फलकनुमा इलाके में अपने परिवार के साथ रहती हूं. मेरी बेटी को एक एजेंट ने ओमान में एक ब्यूटीशियन की नौकरी की पेशकश की.'
फातिमा ने कहा, 'एजेंट ने हमसे दो लाख रुपए लिए और 19 अक्टूबर को ओमान में नुशरत को मस्कट भेज दिया. और वहां उससे घर का काम करवाया गया. बाद में उन्होंने मेरी बेटी को दूसरी जगह भेज दिया. उसे वहां बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा, उसके साथ दुर्व्यवहार किया, उसे यातनाएं दी गई. नुशरत वहां से भाग निकली और भारतीय दूतावास से संपर्क किया.'
नुशरत की मां ने आगे कहा कि भारतीय दूतावास में अब तक 50 से ज्यादा ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें बचाया गया है और वह अपनी बेटी की भारत वापसी का इंतजार कर रही हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं नुशरत की सुरक्षित वापसी के लिए केंद्र सरकार और ओमान में भारतीय दूतावास से अनुरोध करती हूं.'