ETV Bharat / bharat

असम कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा पर सीट बंटवारे में रिश्वत लेने का आरोप - प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा

लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा से एक दिन पहले असम कांग्रेस के नेताओं ने राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ सीटें बंटवारे में रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. असम कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाप रिश्वत के आरोपों ने पार्टी को बैकफुट पर डाल दिया है.

असम कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष द्विजेन शर्मा
author img

By

Published : May 22, 2019, 9:02 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से एक दिन पहले असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (APCC) के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. एपीसीसी नेताओं ने कहा कि बोरा ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में टिकट बांटने में रिश्वत ली थी.

राज्य कांग्रेस के 13 वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक ज्ञापन सौंपकर राज्य के पार्टी नेतृत्व में बदलाव की मांग की है.

प्रदेश उपाध्यक्ष द्विजेन शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की और बोरा के खिलाफ शिकायत की.

असम कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष द्विजेन शर्मा से बातचीत.

ईटीवी भारत से बात करते हुए शर्मा ने कहा, 'हमारे पास यह दिखाने के लिए सबूत है कि राज्य के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने टिकट बांटने के लिए पैसे लिए. पार्टी की पूरी चुनाव प्रक्रिया में पैसों का लेनदेन हुआ है.'

पढ़ें-'मोदी आज के 'अमिताभ', विपक्ष की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं'

नतीजों पर बात करते हुए शर्मा ने आगे कहा कि पार्टी को असम में 10 सीटें मिल सकती थी लेकिन अब असम से सिर्फ 5 सीटों की उम्मीद कर रहे हैं.

शर्मा ने आरोप लगाया कि राज्य अध्यक्ष ने बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) को समर्थन दिया है. यही कारण है कि AIUDF के बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ कमजोर उम्मीदवार को चुना गया है.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से एक दिन पहले असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (APCC) के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. एपीसीसी नेताओं ने कहा कि बोरा ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में टिकट बांटने में रिश्वत ली थी.

राज्य कांग्रेस के 13 वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक ज्ञापन सौंपकर राज्य के पार्टी नेतृत्व में बदलाव की मांग की है.

प्रदेश उपाध्यक्ष द्विजेन शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की और बोरा के खिलाफ शिकायत की.

असम कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष द्विजेन शर्मा से बातचीत.

ईटीवी भारत से बात करते हुए शर्मा ने कहा, 'हमारे पास यह दिखाने के लिए सबूत है कि राज्य के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने टिकट बांटने के लिए पैसे लिए. पार्टी की पूरी चुनाव प्रक्रिया में पैसों का लेनदेन हुआ है.'

पढ़ें-'मोदी आज के 'अमिताभ', विपक्ष की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं'

नतीजों पर बात करते हुए शर्मा ने आगे कहा कि पार्टी को असम में 10 सीटें मिल सकती थी लेकिन अब असम से सिर्फ 5 सीटों की उम्मीद कर रहे हैं.

शर्मा ने आरोप लगाया कि राज्य अध्यक्ष ने बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) को समर्थन दिया है. यही कारण है कि AIUDF के बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ कमजोर उम्मीदवार को चुना गया है.

Intro:New Delhi: A group of senior Assam Pradesh Congress Committee (APCC) leaders, a day before the declaration of Lok Sabha result, have accused state president Ripun Bora of taking bribes in distributing tickets in the just concluded Lok Sabha election.


Body:As many as 13 senior Congress leaders on Wednesday submitted a memorandum to Congress president Rahul Gandhi demanding change in state Congress leadership.

The Congress delegation led by state vice president Dwijen Sharma also met Congress general secretary KC Venugopal and registered their complaints.

"Yes we have proof to show that the state President Ripun Bora took money for tickets. There were monetary transactions in the entire election process of the party," said Sharma.

He said that the party could have got at least 10 seats in Assam. "But now we are expecting maximum 5 seats from Assam..though our all India performance will be much better," said Sharma.


Conclusion:The Congress leaders further accused that the state President has secret understanding with the Badruddin Ajmal led All India United Democratic Front (AIUDF).

"...that is why weak candidates have been selected to fight against AIUDF's Badruddin Ajmal in Dhubri," said Sharma.

A day before the declaration of Lok Sabha election results, such allegations against State Congress president would definitely put the party into a backfoot.

end.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.