नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से एक दिन पहले असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (APCC) के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. एपीसीसी नेताओं ने कहा कि बोरा ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में टिकट बांटने में रिश्वत ली थी.
राज्य कांग्रेस के 13 वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक ज्ञापन सौंपकर राज्य के पार्टी नेतृत्व में बदलाव की मांग की है.
प्रदेश उपाध्यक्ष द्विजेन शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की और बोरा के खिलाफ शिकायत की.
ईटीवी भारत से बात करते हुए शर्मा ने कहा, 'हमारे पास यह दिखाने के लिए सबूत है कि राज्य के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने टिकट बांटने के लिए पैसे लिए. पार्टी की पूरी चुनाव प्रक्रिया में पैसों का लेनदेन हुआ है.'
पढ़ें-'मोदी आज के 'अमिताभ', विपक्ष की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं'
नतीजों पर बात करते हुए शर्मा ने आगे कहा कि पार्टी को असम में 10 सीटें मिल सकती थी लेकिन अब असम से सिर्फ 5 सीटों की उम्मीद कर रहे हैं.
शर्मा ने आरोप लगाया कि राज्य अध्यक्ष ने बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) को समर्थन दिया है. यही कारण है कि AIUDF के बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ कमजोर उम्मीदवार को चुना गया है.