ETV Bharat / bharat

IAF को मिला सबसे खतरनाक हेलिकॉप्टर अपाचे, दुश्मन के घर में घुसकर मारने की क्षमता

अमेरिकी कंपनी बोइंग ने एरिजोना में भारतीय वायुसेना को पहला अपाचे गार्जियन चोपर सौंपा. जानें क्या है इस चोपर की खासियत...

author img

By

Published : May 11, 2019, 1:43 PM IST

भारतीय वायुसेना में शामिल अपाचे गार्जियन हेलिकॉप्टर

नई दिल्ली: अमेरिका ने भारतीय वायुसेना को पहला अपाचे गार्जियन हेलिकॉप्टर सौंप दिया है. दुनिया के सबसे आधुनिक और खतरनाक हेलिकॉप्टर में से एक AH-64E भारतीय वायुसेना की क्षमता में इजाफा हुआ है. बता दें, भारत अमेरिका से 22 अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदेगा.

इस दौरान एयर मार्शल एएस बुटोला ने भारतीय वायु सेना का प्रतिनिधित्व किया और बोइंग उत्पादन केंद्र में पहला अपाचे चोपर प्राप्त किया. अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

etvbharat apache helicopter
अमेरिकी अधिकारियों के साथ भारतीय वायुसेना की टीम

IAF ने 22 अपाचे हेलीकॉप्टरों के लिए सितंबर 2015 में अमेरिकी सरकार और बोइंग लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया था. AH-64 ई (आई) हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों के बेड़े में आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

इस साल जुलाई तक इन विमानों का पहला जत्था भारत भेजने का कार्यक्रम है. एयर क्रू और ग्राउंड क्रू ने अमेरिकी सेना के बेस फोर्ट अलबामा में प्रशिक्षण लिया.

इसे IAF की भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाया गया है और पहाड़ी इलाकों में इसकी महत्वपूर्ण क्षमता होगी. अपाचे में सीमाओं पर सटीक हमले करने और जमीन से हवाई हमले करने की क्षमता है.

etvbharat apache helicopter
संबोधित करते भारतीय वायुसेना के अधिकारी

इस आधुनिक चोपर की मदद से दुश्मन पर रात के अंधेरे में भी हमला किया जा सकता है. इसमें लेजर और नाइट विजन सिस्टम लगाया गया है. यह लड़ाकू विमान 300 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से उड़ सकता है.

etvbharat apache helicopter
अपाचे गार्जियन हेलिकॉप्टर

इस चोपर स्ट्रिंगर मिसाइल और दोनों साइड 30 एमएम की गन लगी है. इन मिसाइलों में तीव्र विस्फोटक भरा होता है जिससे दुश्मन का बच पाना नामुमकिन है.

इसमें पायलट के लिए दो सीट बनाई गई हैं. चोपर का वजन 5 हजार किग्रा से भी ज्यादा है. इस हेलीकॉप्टर में ऑटोमैटिक एस230 चेन गन लगी है, जो दुशमन को टारगेट कर सकता है.

etvbharat apache helicopter
भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने चोपर प्राप्त किया

इस चोपर को जिस वजह से सबसे आधुनिक कहा जाता है वो इसके हेल्मेट माउंटेड डिस्प्ले, इटिग्रेटेड हेलमेट और डिस्प्ले साइटिंग सिस्टम फीचर हैं.

etvbharat apache helicopter
भारतीय वायुसेना में शामिल अपाचे गार्जियन हेलिकॉप्टर

विशेषज्ञों की मानें तो अमेरिका ने इसी चोपर से 2011 में पाकिस्तान में जाकर अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मारा था. इस चोपर का इस्तेमाल अमेरिका के अलावा इजराइल, नीदरलैंड, इजिप्ट जैंसे देश भी करते हैं.

नई दिल्ली: अमेरिका ने भारतीय वायुसेना को पहला अपाचे गार्जियन हेलिकॉप्टर सौंप दिया है. दुनिया के सबसे आधुनिक और खतरनाक हेलिकॉप्टर में से एक AH-64E भारतीय वायुसेना की क्षमता में इजाफा हुआ है. बता दें, भारत अमेरिका से 22 अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदेगा.

इस दौरान एयर मार्शल एएस बुटोला ने भारतीय वायु सेना का प्रतिनिधित्व किया और बोइंग उत्पादन केंद्र में पहला अपाचे चोपर प्राप्त किया. अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

etvbharat apache helicopter
अमेरिकी अधिकारियों के साथ भारतीय वायुसेना की टीम

IAF ने 22 अपाचे हेलीकॉप्टरों के लिए सितंबर 2015 में अमेरिकी सरकार और बोइंग लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया था. AH-64 ई (आई) हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों के बेड़े में आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

इस साल जुलाई तक इन विमानों का पहला जत्था भारत भेजने का कार्यक्रम है. एयर क्रू और ग्राउंड क्रू ने अमेरिकी सेना के बेस फोर्ट अलबामा में प्रशिक्षण लिया.

इसे IAF की भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाया गया है और पहाड़ी इलाकों में इसकी महत्वपूर्ण क्षमता होगी. अपाचे में सीमाओं पर सटीक हमले करने और जमीन से हवाई हमले करने की क्षमता है.

etvbharat apache helicopter
संबोधित करते भारतीय वायुसेना के अधिकारी

इस आधुनिक चोपर की मदद से दुश्मन पर रात के अंधेरे में भी हमला किया जा सकता है. इसमें लेजर और नाइट विजन सिस्टम लगाया गया है. यह लड़ाकू विमान 300 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से उड़ सकता है.

etvbharat apache helicopter
अपाचे गार्जियन हेलिकॉप्टर

इस चोपर स्ट्रिंगर मिसाइल और दोनों साइड 30 एमएम की गन लगी है. इन मिसाइलों में तीव्र विस्फोटक भरा होता है जिससे दुश्मन का बच पाना नामुमकिन है.

इसमें पायलट के लिए दो सीट बनाई गई हैं. चोपर का वजन 5 हजार किग्रा से भी ज्यादा है. इस हेलीकॉप्टर में ऑटोमैटिक एस230 चेन गन लगी है, जो दुशमन को टारगेट कर सकता है.

etvbharat apache helicopter
भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने चोपर प्राप्त किया

इस चोपर को जिस वजह से सबसे आधुनिक कहा जाता है वो इसके हेल्मेट माउंटेड डिस्प्ले, इटिग्रेटेड हेलमेट और डिस्प्ले साइटिंग सिस्टम फीचर हैं.

etvbharat apache helicopter
भारतीय वायुसेना में शामिल अपाचे गार्जियन हेलिकॉप्टर

विशेषज्ञों की मानें तो अमेरिका ने इसी चोपर से 2011 में पाकिस्तान में जाकर अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मारा था. इस चोपर का इस्तेमाल अमेरिका के अलावा इजराइल, नीदरलैंड, इजिप्ट जैंसे देश भी करते हैं.



FIRST APACHE HELICOPTER FORMALLY HANDED OVER TO THE IAF

New Delhi: First AH-64E (I) - Apache Guardian helicopter was formally handed over to the Indian Air Force at Boeing production facility in Mesa, Arizona, USA on  10 May 19.

Air Marshal AS Butola, represented the Indian Air Force and accepted the first Apache in a ceremony at Boeing production facility, representatives from US Government were also present.

IAF had signed a contract with US Government and Boeing Ltd in Sep 2015 for 22 Apache helicopters. The first batch of these helicopters is scheduled to be shipped to India by Jul this year. Selected aircrew and ground crew have undergone training at the training facilities at US Army base Fort Rucker, Alabama. These personnel will lead the operationalisation of the Apache fleet in the IAF.

The addition of AH-64 E (I) helicopter is a significant step towards modernisation of Indian Air Force’s helicopter fleet. The helicopter has been customized to suit IAF’s future requirements and would have significant capability in mountainous terrain. The helicopter has the capability to carry out precision attacks at standoff ranges and operate in hostile airspace with threats from ground. The ability of these helicopters, to transmit and receive the battlefield picture, to and from the weapon systems through data networking makes it a lethal acquisition. These attack helicopters will provide significant edge in any future joint operations in support of land forces. 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.