ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश पुलिस का जासूसी रैकेट पर्दाफाश करने का दावा, आठ गिरफ्तार - ap police busts espionage racket

देश के विभिन्न हिस्सों से पाकिस्तान के संपर्क वाले एक जासूसी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में नौसेना के सात कर्मी और एक हवाला संचालक को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें विस्तार से...

police busts espionage racket
जासूसी रैकेट का पर्दाफाश
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 10:59 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश पुलिस ने पाकिस्तान के संपर्क वाले एक जासूसी रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा किया है. साथ ही कहा है कि इस सिलसिले में भारतीय नौसेना के सात कर्मी और एक हवाला संचालक को गिरफ्तार किया गया है.

देश के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किए गए इन आठों व्यक्तियों को विजयवाड़ा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें तीन जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

आंध्र प्रदेश पुलिस ने कहा कि उसकी खुफिया शाखा और केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों के समन्वित प्रयास से इस रैकेट का पर्दाफाश हुआ. उसने हालांकि विस्तृत ब्योरा देने से इंकार कर दिया.

आंध्र प्रदेश पुलिस की विज्ञप्ति में महज इतना कहा गया है कि उसकी खुफिया शाखा ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और नौसेना के खुफिया विभाग के साथ मिलकर 'ऑपरेशन डॉल्फिन्स नोज' चलाया और इस जासूसी रैकेट का पर्दाफाश किया.

विज्ञप्ति में कहा गया है, 'प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. देश के विभिन्न हिस्सों से नौसेना के सात कर्मियों और एक हवाला संचालक को गिरफ्तार किया गया है. कुछ अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.'

पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने किया अवैध हथियार बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 तस्कर गिरफ्तार

विज्ञप्ति में विस्तृत जानकारी दिए बगैर बस इतना कहा गया है कि जांच जारी है.

आंध्र प्रदेश पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले का ब्योरा उपलब्ध नहीं है और हमें बस इतनी ही जानकारी दी गई है.

जब इस संबंध में संपर्क किया गया तो पुलिस महानिरीक्षक (खुफिया) मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि उनके विभाग को इस मामले में कुछ भी कहने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि हमने सारा विवरण मुख्य जनसंपर्क अधिकारी को दे दिया है. आप उनसे हासिल करें.

जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि दो लाइन के नोट के अलावा अधिक ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया गया है.

अमरावती : आंध्र प्रदेश पुलिस ने पाकिस्तान के संपर्क वाले एक जासूसी रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा किया है. साथ ही कहा है कि इस सिलसिले में भारतीय नौसेना के सात कर्मी और एक हवाला संचालक को गिरफ्तार किया गया है.

देश के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किए गए इन आठों व्यक्तियों को विजयवाड़ा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें तीन जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

आंध्र प्रदेश पुलिस ने कहा कि उसकी खुफिया शाखा और केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों के समन्वित प्रयास से इस रैकेट का पर्दाफाश हुआ. उसने हालांकि विस्तृत ब्योरा देने से इंकार कर दिया.

आंध्र प्रदेश पुलिस की विज्ञप्ति में महज इतना कहा गया है कि उसकी खुफिया शाखा ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और नौसेना के खुफिया विभाग के साथ मिलकर 'ऑपरेशन डॉल्फिन्स नोज' चलाया और इस जासूसी रैकेट का पर्दाफाश किया.

विज्ञप्ति में कहा गया है, 'प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. देश के विभिन्न हिस्सों से नौसेना के सात कर्मियों और एक हवाला संचालक को गिरफ्तार किया गया है. कुछ अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.'

पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने किया अवैध हथियार बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 तस्कर गिरफ्तार

विज्ञप्ति में विस्तृत जानकारी दिए बगैर बस इतना कहा गया है कि जांच जारी है.

आंध्र प्रदेश पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले का ब्योरा उपलब्ध नहीं है और हमें बस इतनी ही जानकारी दी गई है.

जब इस संबंध में संपर्क किया गया तो पुलिस महानिरीक्षक (खुफिया) मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि उनके विभाग को इस मामले में कुछ भी कहने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि हमने सारा विवरण मुख्य जनसंपर्क अधिकारी को दे दिया है. आप उनसे हासिल करें.

जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि दो लाइन के नोट के अलावा अधिक ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया गया है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.VJA MDS28
AP-LD ESPIONAGE (R)
AP police busts espionage racket with links to Pak; 7 Navy
personnel among 8 arrested
(Eds: Updates with remand of arrested) (corrects date in
second para)
Amaravati (AP), Dec 20 (PTI) The Andhra Pradesh police on
Friday claimed to have busted an espionage racket with links
to Pakistan and said seven Indian Navy personnel and a hawala
operator have been arrested in this connection.
The eight, arrested from different parts of the country,
were produced before the National Investigation Agency (NIA)
Court in Vijayawada which ordered them to be remanded in
judicial custody till January 3.
The racket was busted in a coordinated effort by the
state and central intelligence wings, the Andhra Pradesh
police said, but declined to divulge any further details.
A release from the Police merely said the Intelligence
wing, in concert with Central Intelligence agencies and Naval
intelligence, launched Operation Dolphin's Nose and busted the
espionage racket.
"An FIR has been lodged and seven Navy personnel and a
hawala operator have been arrested from different parts of the
country. Some more suspects are being questioned," the police
release said.
The investigation was on, it added, without further
details.
An AP Police spokesman said no details of the case were
available and we are only given this much information.
When contacted, state Intelligence Inspector General of
Police Manish Kumar Sinha said they were not authorised to
speak anything on the case.
We have given all details to the CPRO (chief public
relations officer). You will get them from him, he said.
The CPRO said except the two-line note, no more details
were made available. PTI DBV
VS
VS
VS
12201956
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.