ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस :  सेल्फ आइसोलेशन में गईं सांसद अनुप्रिया पटेल - anupriya patel on isolation

अपना दल प्रमुख और सांसद अनुप्रिया पटेल भी सेल्फ आइसोलेशन में चली गई हैं. उन्होंने राष्ट्रपति द्वारा बुलाए गए एक कार्यक्रम में हिस्सेदारी की थी. इस कार्यक्रम में सांसद दुष्यंत भी मौजूद थे. दुष्यंत ने गायिका कनिका कपूर की पार्टी में शिरकत की थी. कपूर कोरोनावायरस से संक्रमित हैं.

अनु्प्रिया
अनु्प्रिया
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 8:46 PM IST

नई दिल्ली : दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. भारत भी इस वायरस से अछूता नहीं है. देश में कोरोना वायरस के अब तक 235 मामले सामने आ गए हैं. विपक्ष के कुछ नेताओं ने संसद सत्र को स्थगित करने की मांग की है. वहीं अपना दल प्रमुख और सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पूरे संसद परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है और सरकार निर्णय लेगी कि सदन को स्थागित किया जाना चाहिए या नहीं.

बता दें कि हाल ही में लंदन से लखनऊ पहुंची बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. लंदन से आने के बाद कनिका लखनऊ में आयोजित एक पार्टी में भी शामिल हुई थीं, जहां पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके बेटे दुष्यंत शामिल हुए थे.

अनुप्रिया पटेल ने की ईटीवी भारत से बात.

अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट कर कहा, 'उस पार्टी में मैं भी मौजूद थी. सरकार के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करूगीं. मैं सेल्फ आइसोलेशन में जा रही हूं.'

अनुप्रिया पटेल का ट्वीट
अनुप्रिया पटेल का ट्वीट

कनिका कपूर को जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत आइसोलेशन में हैं. इस विषय पर ईटीवी भारत ने सांसद अनुप्रिया पटेल से बात की.

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी सभी के लिए है और इसपर सब को अमल करना चहिए.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संकट पूरी दुनिया में है, लेकिन हमारे देश में अभी घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय और केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का सभी को पालन करना चाहिए. यदि सभी देशवासी इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखें तो हम इसे बड़ी आपदा होने से बचा सकते हैं.

तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने संसद सत्र को स्थगित करने की मांग की है. वह दो दिन पहले स्थाई समिति की एक बैठक में दर्शन सिंह के बगल में ही बैठे थे. इस पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हम जन प्रतिनिधि हैं और यह हमारा संवैधानिक दायित्व है कि हम जनता के लिए हर तरीके से काम करते रहे.

वसुंधरा राजे और बेटे दुष्यंत ने खुद को किया क्वारंटाइन, कनिका के साथ पार्टी में थे मौजूद

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे संसद परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है और सभी व्यक्तियों के प्रवेश से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संसद सत्र आगे चलना चाहिए या नहीं यह सरकार तय करेगी.

नई दिल्ली : दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. भारत भी इस वायरस से अछूता नहीं है. देश में कोरोना वायरस के अब तक 235 मामले सामने आ गए हैं. विपक्ष के कुछ नेताओं ने संसद सत्र को स्थगित करने की मांग की है. वहीं अपना दल प्रमुख और सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पूरे संसद परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है और सरकार निर्णय लेगी कि सदन को स्थागित किया जाना चाहिए या नहीं.

बता दें कि हाल ही में लंदन से लखनऊ पहुंची बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. लंदन से आने के बाद कनिका लखनऊ में आयोजित एक पार्टी में भी शामिल हुई थीं, जहां पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके बेटे दुष्यंत शामिल हुए थे.

अनुप्रिया पटेल ने की ईटीवी भारत से बात.

अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट कर कहा, 'उस पार्टी में मैं भी मौजूद थी. सरकार के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करूगीं. मैं सेल्फ आइसोलेशन में जा रही हूं.'

अनुप्रिया पटेल का ट्वीट
अनुप्रिया पटेल का ट्वीट

कनिका कपूर को जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत आइसोलेशन में हैं. इस विषय पर ईटीवी भारत ने सांसद अनुप्रिया पटेल से बात की.

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी सभी के लिए है और इसपर सब को अमल करना चहिए.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संकट पूरी दुनिया में है, लेकिन हमारे देश में अभी घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय और केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का सभी को पालन करना चाहिए. यदि सभी देशवासी इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखें तो हम इसे बड़ी आपदा होने से बचा सकते हैं.

तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने संसद सत्र को स्थगित करने की मांग की है. वह दो दिन पहले स्थाई समिति की एक बैठक में दर्शन सिंह के बगल में ही बैठे थे. इस पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हम जन प्रतिनिधि हैं और यह हमारा संवैधानिक दायित्व है कि हम जनता के लिए हर तरीके से काम करते रहे.

वसुंधरा राजे और बेटे दुष्यंत ने खुद को किया क्वारंटाइन, कनिका के साथ पार्टी में थे मौजूद

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे संसद परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है और सभी व्यक्तियों के प्रवेश से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संसद सत्र आगे चलना चाहिए या नहीं यह सरकार तय करेगी.

Last Updated : Mar 20, 2020, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.