ETV Bharat / bharat

आईएनएस प्रबल ने डुबोया पोत:  नौसेना का मिशन सफल, वीडियो जारी - मिसाइल नाग

भारतीय नौसेना के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि मिसाइल ने अपने लक्ष्य पर (एक पुराने जहाज पर) अपनी अधिकतम रेंज के साथ सटीकता से वार किया.

मिसाइल ने डुबोया पुराना पोत
मिसाइल ने डुबोया पुराना पोत
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 2:20 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 3:32 PM IST

नई दिल्ली : भारत के रणनीतिक समुद्री क्षेत्र में नौसेना ने युद्ध के लिए अपनी तैयारियों का प्रदर्शन करते हुए एक पोत-रोधी मिसाइल से एक जहाज को नष्ट कर दिया. अरब सागर में किए गए इस अभ्यास में मिसाइल का निशाना बेहद सटीक था.

भारतीय नौसेना ने इसका एक वीडियो शुक्रवार को जारी किया.

विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य और कई युद्धपोतों, लड़ाकू हेलीकॉप्टरों, विमानों और नौसेना के अन्य उपकरणों को शामिल करने वाले एक व्यापक नौसेना अभ्यास के दौरान इस मिसाइल को 'फ्रंटलाइन कोरवेट आईएनएस प्रबल' से दागा गया.

मिसाइल ने डुबोया पुराना पोत

उन्होंने कहा, भारतीय नौसेना के फ्रंटलाइन कोरवेट आईएनएस प्रबल द्वारा दागी गई पोत विरोधी मिसाइल ने अपने लक्ष्य पर अधिकतम रेंज के साथ सटीकता से वार किया.

पढ़ें : पोखरण में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग' का अंतिम ट्रायल सफल

भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को नौसेना के कैरियर बैटल ग्रुप के चुनिंदा अधिकारियों को आईएनएस विक्रमादित्य से किये गए एक प्रसारण के माध्यम से संबोधित किया था और बल की युद्धक तैयारियों की समीक्षा की थी.

अधिकारियों ने कहा कि एडमिरल सिंह ने अपने संबोधन में पिछले कुछ महीनों के दौरान नौसेना द्वारा युद्धक तैयारियों को चरम पर रखने के लिए बल की सराहना की थी.

नई दिल्ली : भारत के रणनीतिक समुद्री क्षेत्र में नौसेना ने युद्ध के लिए अपनी तैयारियों का प्रदर्शन करते हुए एक पोत-रोधी मिसाइल से एक जहाज को नष्ट कर दिया. अरब सागर में किए गए इस अभ्यास में मिसाइल का निशाना बेहद सटीक था.

भारतीय नौसेना ने इसका एक वीडियो शुक्रवार को जारी किया.

विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य और कई युद्धपोतों, लड़ाकू हेलीकॉप्टरों, विमानों और नौसेना के अन्य उपकरणों को शामिल करने वाले एक व्यापक नौसेना अभ्यास के दौरान इस मिसाइल को 'फ्रंटलाइन कोरवेट आईएनएस प्रबल' से दागा गया.

मिसाइल ने डुबोया पुराना पोत

उन्होंने कहा, भारतीय नौसेना के फ्रंटलाइन कोरवेट आईएनएस प्रबल द्वारा दागी गई पोत विरोधी मिसाइल ने अपने लक्ष्य पर अधिकतम रेंज के साथ सटीकता से वार किया.

पढ़ें : पोखरण में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग' का अंतिम ट्रायल सफल

भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को नौसेना के कैरियर बैटल ग्रुप के चुनिंदा अधिकारियों को आईएनएस विक्रमादित्य से किये गए एक प्रसारण के माध्यम से संबोधित किया था और बल की युद्धक तैयारियों की समीक्षा की थी.

अधिकारियों ने कहा कि एडमिरल सिंह ने अपने संबोधन में पिछले कुछ महीनों के दौरान नौसेना द्वारा युद्धक तैयारियों को चरम पर रखने के लिए बल की सराहना की थी.

Last Updated : Oct 23, 2020, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.