बेंगलुरु : सैंडलवुड में ड्रग माफिया पर सेंट्रल क्राइम ब्रांच का शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने राजस्थान निवासी प्रशांत रांका के नाम के शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. आरोपी शहर के इंदिरानगर में रहता है और जिसका सैंडलवुड में ड्रग माफिया के साथ संबंध बताए जा रहे हैं.
प्रशान्त रांका गिरफ्तार किए गए परिवहन विभाग के कर्मचारी रविशंकर और अभिनेत्री रागिनी का करीबी दोस्त माना जाता है. वह एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था. क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि रांका ड्रग्स की आपूर्ति और खपत में शामिल था.
8 अगस्त 2018 को कब्बन पार्क पुलिस ने वीरेन खन्ना के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसे अब सीसीबी पुलिस ने नई दिल्ली में गिरफ्तार किया है. खन्ना पर पार्टियों की मेजबानी में ड्रग पेडलिंग का आरोप है.
पढ़ें- कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी गिरफ्तार, ड्रग्स मामले में नाम आया सामने
कोविड-19 लॉकडाउन के समय सीसीबी कर्मियों के साथ रागिनी की एक फोटो वायरल हुई. कोरोना योद्धाओं के रूप में सेवारत सीसीबी पुलिस के रूप में रागिनी ने उनसे सौहार्दपूर्वक मुलाकात की और उनकी सेवा की प्रशंसा की थी.