नई दिल्ली : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनूप कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक (डीजी) के तौर पर कार्यभार संभाला लिया.
एनएसजी के अनुसार सिंह ने सोमवार को कमान संभाली है.
नये DG का स्वागत करते हुए NSG ने ट्वीट किया, 'श्री अनूप कुमार सिंह, आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) ने 28 अक्टूबर 2019 से NSG की कमान संभाल ली है. ब्लैक कैट अपने नये DG का स्वागत करते हैं और उनकी कमान के अंदर नई ऊंचाइयां छूने के लिए तत्पर है.'
इसे भी पढे़ं - गुजरात कैडर के IPS अधिकारी अनूप कुमार सिंह को NSG प्रमुख बनाया गया
गौरतलब है कि गुजरात कैडर के 1985-बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह की नियुक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा अनुमोदित की गयी है.
बता दें कि एनएसजी गृह मंत्रालय के तहत एक आतंकवाद निरोधी इकाई है. इसकी स्थापना 1984 में की गयी थी.