ETV Bharat / bharat

कॉल सर्विलांस से सुलझा अंकित शर्मा हत्याकांड, आरोपी सलमान ने स्वीकारा जुर्म - Salman accused in Ankit Sharma murder case

आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार सलमान उर्फ मोमिन ने स्पेशल सेल के समक्ष कई बड़े खुलासे किए हैं. स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि स्पेशल सेल की टीम ने सलमान के फोन नंबर को सर्विलांस पर लगा रखा था.

etvbharat
अंकित शर्मा और आरोपी सलमान
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 12:51 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 1:37 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार सलमान उर्फ मोमिन ने स्पेशल सेल के समक्ष कई बड़े खुलासे किए हैं. नाम ना छापने की शर्त पर स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सलमान ने यह स्वीकार किया है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर आइबी कर्मचारी अंकित शर्मा की चाकुओं से गोदकर हत्या की है.

कॉल सर्विलांस से हुआ मामले का खुलासा
स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि स्पेशल सेल की टीम ने सलमान के फोन नंबर को सर्विलांस पर लगा रखा था. इस दौरान सलमान ने अपनी बड़ी बहन और भाई को फोन किया.

अंकित शर्मा हत्या कांड पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जिसमें उसने बताया कि उसने और लोगों की भीड़ ने एक आदमी की हत्या कर दी है. बातचीत के दौरान उसने अपनी बहन को बताया कि 23 फरवरी को वह सदर बाजार इलाके में था, जहां उसे पता चला कि नार्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा भड़क गई है और एक आदमी की हत्या की गई है.

इसके बाद वह और उसका एक दोस्त बस से खजूरी खास चौक पहुंचे, जहां से वह चांद बाग इलाके में गया. जहां पहले से उसके कुछ दोस्त रहते थे. 23 तारीख की रात उसने अपने दोस्तों के साथ गुजारी. अधिकारी ने बताया कि उसने यह भी स्वीकार किया है कि 24 फरवरी को पास की ही एक छत से उसने लोगों पर पत्थरबाजी भी की है.

चाकू से गोदकर हुई अंकित शर्मा की हत्या
अधिकारी ने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान सलमान ने बताया कि 25 फरवरी को दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे पर चांद बाग इलाके में हमला कर रहे थे, तभी सलमान और इसके कुछ लोगों ने अंकित शर्मा को पकड़ लिया और उसे खींचकर नजदीक के एक घर में ले गए.

जहां चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी और उसके निर्वस्त्र लाश को पास के एक नाले में फेंक दिया. स्पेशल सेल अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है. सलमान के दोस्तों को भी गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल सेल की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार सलमान उर्फ मोमिन ने स्पेशल सेल के समक्ष कई बड़े खुलासे किए हैं. नाम ना छापने की शर्त पर स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सलमान ने यह स्वीकार किया है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर आइबी कर्मचारी अंकित शर्मा की चाकुओं से गोदकर हत्या की है.

कॉल सर्विलांस से हुआ मामले का खुलासा
स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि स्पेशल सेल की टीम ने सलमान के फोन नंबर को सर्विलांस पर लगा रखा था. इस दौरान सलमान ने अपनी बड़ी बहन और भाई को फोन किया.

अंकित शर्मा हत्या कांड पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जिसमें उसने बताया कि उसने और लोगों की भीड़ ने एक आदमी की हत्या कर दी है. बातचीत के दौरान उसने अपनी बहन को बताया कि 23 फरवरी को वह सदर बाजार इलाके में था, जहां उसे पता चला कि नार्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा भड़क गई है और एक आदमी की हत्या की गई है.

इसके बाद वह और उसका एक दोस्त बस से खजूरी खास चौक पहुंचे, जहां से वह चांद बाग इलाके में गया. जहां पहले से उसके कुछ दोस्त रहते थे. 23 तारीख की रात उसने अपने दोस्तों के साथ गुजारी. अधिकारी ने बताया कि उसने यह भी स्वीकार किया है कि 24 फरवरी को पास की ही एक छत से उसने लोगों पर पत्थरबाजी भी की है.

चाकू से गोदकर हुई अंकित शर्मा की हत्या
अधिकारी ने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान सलमान ने बताया कि 25 फरवरी को दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे पर चांद बाग इलाके में हमला कर रहे थे, तभी सलमान और इसके कुछ लोगों ने अंकित शर्मा को पकड़ लिया और उसे खींचकर नजदीक के एक घर में ले गए.

जहां चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी और उसके निर्वस्त्र लाश को पास के एक नाले में फेंक दिया. स्पेशल सेल अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है. सलमान के दोस्तों को भी गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल सेल की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.