चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. अनिल विज को आज आईसीयू से हटाकर मेदांता अस्पताल के सामान्य रूम में शिफ्ट किया गया है.
5 दिसंबर को संक्रमित हुए थे विज
गौरतलब है कि बीती 5 दिसंबर को हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद उन्हें अंबाला के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था. उसके बाद भी अनिल विज की हालत में कोई सुधार नहीं आया. जिसे देखकर उन्हें रोहतक के पीजीआई में भर्ती किया गया था. जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
वहीं अगर बात हरियामा में कोरोना की स्थिति की करें तो मंगलवार को प्रदेश में 534 नए कोरोना केस सामने आए हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 96.82 फीसदी पहुंच चुका है. मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 534 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. जिसके आधार पर उनकी भी टेस्टिंग की जाएगी.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में मिले 534 नए कोरोना संक्रमित केस, रिकवरी रेट पहुंचा 96.82 प्रतिशत
मंगलवार को सूबे में सबसे ज्यादा 92 कोरोना पॉजिटिव मरीज गुरुग्राम से मिले. वहीं फरीदाबाद से 69, हिसार से 21, पंचकूला से 42, यमुनानगर से 29, कुरुक्षेत्र से 24, झज्जर से 10, और करनाल से 65 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 5387 हो गई है.