अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राज्य में पिछले हफ्ते हुई भारी बारिश और बाढ़ के बाद मरम्मत और पुनर्बहाली के काम के लिए केंद्र से तत्काल 2,250 करोड़ रुपए की मदद की मांग की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआती अनुमान के मुताबिक राज्य में नौ से 13 अक्टूबर तक हुई भारी बारिश और उसके बाद आई बाढ़ के कारण करीब 4,450 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों और विद्युत केंद्रों व खंभों को काफी नुकसान हुआ है, हजारों एकड़ में खड़ी फसल बर्बाद हो गई और बारिश संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की जान भी चली गई.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'अगस्त और सितंबर में बारिश/बाढ़ से हम बुरी तरह प्रभावित हुए थे, तथा हालिया दौर ने नुकसान और बढ़ा दिया. इस स्थिति में केंद्र को राज्य की मदद के लिए खड़े होना चाहिए.'
उन्होंने कहा, 'हमें युद्धस्तर पर राहत कार्य शुरू करने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए तत्काल कम से कम 1000 करोड़ रुपए के अग्रिम भुगतान की जरूरत है.'
उन्होंने केंद्र से राज्य में हुए नुकसान के सटीक आकलन के लिए केंद्र से अपना दल भेजना का भी अनुरोध किया.
जगन ने कहा, 'हमें कोविड-19 के कारण काफी नुकसान हुआ और अब प्राकृतिक संकट ने राज्य की मुश्किलें और बढ़ा दीं.'