भुवनेश्वर : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने श्री लिंगराज मंदिर के पास खुदाई के दौरान एक प्राचीन मंदिर के अवशेष होने का संभावना व्यक्त की है.
आशंका व्यक्त की जा रही है कि सुंदरता को लेकर चलाए जा रहे ड्राइव के तहत क्षेत्र को खोदते समय मशीनों के उपयोग के कारण संरचना का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो सकता है.
हालांकि, एएसआई की टीम ने वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल करके खुदाई के काम को अंजाम दिया. यह अवशेष 11 वीं शताब्दी के सूका-साड़ी मंदिर के परिसर में श्री लिंगराज मंदिर के करीब थे.
पढ़ें : नौ महीने बाद भक्तों के लिए खुला लिंगराज मंदिर
इसकी खोज एएसआई ने ओडिशा की राजधानी सूका-साड़ी मंदिर से सटे जमीन की वैज्ञानिक सफाई करते हुए की थी. आगे की खुदाई के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.